ETV Bharat / sitara

प्रभास व पूजा हेगड़े स्टारर 'राधे श्याम' का टीजर हुआ ​​​​​​​आउट, इस दिन होगी रिलीज - राधे श्याम रिलीज दिन

आज है प्यार और मोहब्बत का दिन और आज से अच्छा दिन और कौन सा हो सकता था प्रभास व पूजा हेगड़े स्टारर रोमांटिक फिल्म 'राधे श्याम' का टीजर रिलीज करने के लिए. प्रभास ने वेलेंटाइन डे पर 'राधे श्याम' का खूबसूरत टीजर शेयर किया. फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होगी.

Radhe Shyam teaser: Prabhas' best gift to fans on V-Day, release date announced
प्रभास व पूजा हेगड़े स्टारर 'राधे श्याम' का टीजर हुआ ​​​​​​​आउट, इस दिन होगी रिलीज
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 12:50 PM IST

हैदराबाद : तेलुगु सुपरस्टार प्रभास ने वेलेंटाइन डे पर अपनी आगामी फिल्म राधे श्याम की टीजर रिलीज करके मनाया. टीजर में फिल्म के रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया गया है.

आज सुबह, प्रभास ने राधे श्याम का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह इतालवी भाषा में पूजा हेगड़े से फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वैलेंटाइन्स डे पर टीजर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, 'प्यार का दिन मनाएं राधे श्याम के झलक के साथ'.

लगभग एक दशक के बाद प्रभास को रोमांटिक भूमिका निभाते हुए देखना दिलचस्प होगा.स्टार को आखिरी बार 'डार्लिंग' में लवर बॉय के अवतार में देखा गया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें : प्रभास-स्टारर फिल्म 'सालार' का कल होगा मुहूर्त, जल्द शुरू होगी शूटिंग

'राधेश्याम' एक बहुभाषी फिल्म है जो राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और गुलशन कुमार व टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत है. यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है. फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सचिन खेडकर, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा ने प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

हैदराबाद : तेलुगु सुपरस्टार प्रभास ने वेलेंटाइन डे पर अपनी आगामी फिल्म राधे श्याम की टीजर रिलीज करके मनाया. टीजर में फिल्म के रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया गया है.

आज सुबह, प्रभास ने राधे श्याम का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह इतालवी भाषा में पूजा हेगड़े से फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वैलेंटाइन्स डे पर टीजर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, 'प्यार का दिन मनाएं राधे श्याम के झलक के साथ'.

लगभग एक दशक के बाद प्रभास को रोमांटिक भूमिका निभाते हुए देखना दिलचस्प होगा.स्टार को आखिरी बार 'डार्लिंग' में लवर बॉय के अवतार में देखा गया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें : प्रभास-स्टारर फिल्म 'सालार' का कल होगा मुहूर्त, जल्द शुरू होगी शूटिंग

'राधेश्याम' एक बहुभाषी फिल्म है जो राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और गुलशन कुमार व टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत है. यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है. फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि सचिन खेडकर, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा ने प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.