ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा ने दिल्ली के पॉल्यूशन पर जताई चिंता, हो गईं ट्रोल!

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मास्क पहनी हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की और बताया कि दिल्ली में इस वक्त सांस लेना कितना मुश्किल है...

priyanka chopra troll for speaking about delhi pollution
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 5:45 PM IST

मुंबईः एक्टर प्रियंका चोपड़ा इस बार दिल्ली में बढ़ रहे भारी स्मोग और दिल्ली एनसीआर में हो रहे खतरनाक वायु प्रदूषण के बारे में बोलने को लेकर ट्रोल हो गईं हैं. अभिनेत्री इस वक्त राजधानी में मौजूद हैं, वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग कर रहीं हैं.

प्रियंका ने अपनी मास्क पहने हुए फोटो शेयर की जिसमें दिख रहा है कि उन्हें दिल्ली के प्रदूषण में सांस लेने में कितनी दिक्कत हो रही है और उन्होंने अपनी टीम को एयर प्योरीफायर्स और मास्क उपलब्ध कराने के लिए शुक्रिया भी कहा है.

अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया, '#द वाइट टाइगर के शूटिंग के दिन. इस समय यहां शूट करना मुश्किल है और मैं इस समय इस हालत में यहां रहने का सोच भी नहीं सकती. शुक्र है हमारे पास एयर प्योरीफायर्स और मास्क्स हैं.'

प्रिंयका ने आगे लिखा, 'बेघर लोगों के लिए दुआएं. सभी सुरक्षित रहें. #एयर पॉल्यूशन #दिल्ली पॉल्यूशन.'

शेयर की गई फोटो को 14, 26,486 से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स के एक हिस्से ने प्रियंका की स्मोकिंग वाली आदत पर उनका मजाक बनाने का बिलकुल मौका नहीं छोड़ा.

पढ़ें- प्रियंका ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर जताई चिंता, कहा- यहां शूटिंग करना मुश्किल

एक यूजर ने कमेंट किया, 'अस्थमा वाला ड्रामा चालू दीदी का फिर से. सिगरेट पीते टाइम मौत नहीं आई.'

priyanka chopra troll for speaking about delhi pollution
priyanka chopra troll for speaking about delhi pollution
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'स्मोकिंग भी सेहत के लिए हानिकारक है. वह भी मत करो.'एक ने तो चिढ़ाते हुए लिखा, 'अबे ओ सुट्टेरी.'
priyanka chopra troll for speaking about delhi pollution
priyanka chopra troll for speaking about delhi pollution
एक यूजर ने तो उनकी शादी के गड़े मुर्दे भी खोद निकाले और 2018 में उनकी शादी में बजे हजारों पटाखों को लेकर अभिनेत्री पर निशाना साधा, 'दीदी को अस्थमा भी है, दीदी को फिर शादी में पटाखे भी जलाने है... दीदी को स्मोकिंग भी करनी है... और ऐसे पोस्ट भी डालने हैं... ऐसे कैसे चलेगा दीदी.'पिछले साल प्रियंका ने एक कैंपेन शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे अस्थमा ने उन्हें करियर बनाने से नहीं रोक पाया.
priyanka chopra troll for speaking about delhi pollution
priyanka chopra troll for speaking about delhi pollution
अभिनेत्री जो कि दिवाली के मौके पर एंटी-पॉल्यूशन कैपेंन का सपोर्ट कर रहीं थीं इसे लेकर भी उनकी शादी में जल पटाखों का जिक्र आया. इसी साल जुलाई में, प्रियंका याच राइड के दौरान अपनी मां मधु चोपड़ा और पति निक जोनास के सात सिगरेट सुलगाती हुईं दिखीं थीं.

मुंबईः एक्टर प्रियंका चोपड़ा इस बार दिल्ली में बढ़ रहे भारी स्मोग और दिल्ली एनसीआर में हो रहे खतरनाक वायु प्रदूषण के बारे में बोलने को लेकर ट्रोल हो गईं हैं. अभिनेत्री इस वक्त राजधानी में मौजूद हैं, वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग कर रहीं हैं.

प्रियंका ने अपनी मास्क पहने हुए फोटो शेयर की जिसमें दिख रहा है कि उन्हें दिल्ली के प्रदूषण में सांस लेने में कितनी दिक्कत हो रही है और उन्होंने अपनी टीम को एयर प्योरीफायर्स और मास्क उपलब्ध कराने के लिए शुक्रिया भी कहा है.

अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया, '#द वाइट टाइगर के शूटिंग के दिन. इस समय यहां शूट करना मुश्किल है और मैं इस समय इस हालत में यहां रहने का सोच भी नहीं सकती. शुक्र है हमारे पास एयर प्योरीफायर्स और मास्क्स हैं.'

प्रिंयका ने आगे लिखा, 'बेघर लोगों के लिए दुआएं. सभी सुरक्षित रहें. #एयर पॉल्यूशन #दिल्ली पॉल्यूशन.'

शेयर की गई फोटो को 14, 26,486 से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स के एक हिस्से ने प्रियंका की स्मोकिंग वाली आदत पर उनका मजाक बनाने का बिलकुल मौका नहीं छोड़ा.

पढ़ें- प्रियंका ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर जताई चिंता, कहा- यहां शूटिंग करना मुश्किल

एक यूजर ने कमेंट किया, 'अस्थमा वाला ड्रामा चालू दीदी का फिर से. सिगरेट पीते टाइम मौत नहीं आई.'

priyanka chopra troll for speaking about delhi pollution
priyanka chopra troll for speaking about delhi pollution
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'स्मोकिंग भी सेहत के लिए हानिकारक है. वह भी मत करो.'एक ने तो चिढ़ाते हुए लिखा, 'अबे ओ सुट्टेरी.'
priyanka chopra troll for speaking about delhi pollution
priyanka chopra troll for speaking about delhi pollution
एक यूजर ने तो उनकी शादी के गड़े मुर्दे भी खोद निकाले और 2018 में उनकी शादी में बजे हजारों पटाखों को लेकर अभिनेत्री पर निशाना साधा, 'दीदी को अस्थमा भी है, दीदी को फिर शादी में पटाखे भी जलाने है... दीदी को स्मोकिंग भी करनी है... और ऐसे पोस्ट भी डालने हैं... ऐसे कैसे चलेगा दीदी.'पिछले साल प्रियंका ने एक कैंपेन शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे अस्थमा ने उन्हें करियर बनाने से नहीं रोक पाया.
priyanka chopra troll for speaking about delhi pollution
priyanka chopra troll for speaking about delhi pollution
अभिनेत्री जो कि दिवाली के मौके पर एंटी-पॉल्यूशन कैपेंन का सपोर्ट कर रहीं थीं इसे लेकर भी उनकी शादी में जल पटाखों का जिक्र आया. इसी साल जुलाई में, प्रियंका याच राइड के दौरान अपनी मां मधु चोपड़ा और पति निक जोनास के सात सिगरेट सुलगाती हुईं दिखीं थीं.
Intro:Body:

प्रियंका चोपड़ा ने दिल्ली के पॉल्यूशन पर जताई चिंता, हो गईं ट्रोल!

मुंबईः एक्टर प्रियंका चोपड़ा इस बार दिल्ली में बढ़ रहे भारी स्मोग और दिल्ली एनसीआर में हो रहे खतरनाक वायु प्रदूषण के बारे में बोलने को लेकर ट्रोल हो गईं हैं. अभिनेत्री इस वक्त राजधानी में मौजूद हैं, वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'द वाइट टाइगर' की शूटिंग कर रहीं हैं.

प्रियंका ने अपनी मास्क पहने हुए फोटो शेयर की जिसमें दिख रहा है कि उन्हें दिल्ली के प्रदूषण में सांस लेने में कितनी दिक्कत हो रही है और उन्होंने अपनी टीम को एयर प्योरीफायर्स और मास्क उपलब्ध कराने के लिए शुक्रिया भी कहा है.

अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया, '#द वाइट टाइगर के शूटिंग के दिन. इस समय यहां शूट करना मुश्किल है और मैं इस समय इस हालत में यहां रहने का सोच भी नहीं सकती. शुक्र है हमारे पास एयर प्योरीफायर्स और मास्क्स हैं.'

प्रिंयका ने आगे लिखा, 'बेघर लोगों के लिए दुआएं. सभी सुरक्षित रहें. #एयर पॉल्यूशन #दिल्ली पॉल्यूशन.'

शेयर की गई फोटो को 14, 26,486 से भी ज्यादा लाइक्स मिले हैं लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स के एक हिस्से ने प्रियंका की स्मोकिंग वाली आदत पर उनका मजाक बनाने का बिलकुल मौका नहीं छोड़ा.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'अस्थमा वाला ड्रामा चालू दीदी का फिर से. सिगरेट पीते टाइम मौत नहीं आई.'

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'स्मोकिंग भी सेहत के लिए हानिकारक है. वह भी मत करो.'

एक ने तो चिढ़ाते हुए लिखा, 'अबे ओ सुट्टेरी.'

एक यूजर ने तो उनकी शादी के गड़े मुर्दे भी खोद निकाले और 2018 में उनकी शादी में बजे हजारों पटाखों को लेकर अभिनेत्री पर निशाना साधा, 'दीदी को अस्थमा भी है, दीदी को फिर शादी में पटाखे भी जलाने है... दीदी को स्मोकिंग भी करनी है... और ऐसे पोस्ट भी डालने हैं... ऐसे कैसे चलेगा दीदी.'

पिछले साल प्रियंका ने एक कैंपेन शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे अस्थमा ने उन्हें करियर बनाने से नहीं रोक पाया.

अभिनेत्री जो कि दिवाली के मौके पर एंटी-पॉल्यूशन कैपेंन का सपोर्ट कर रहीं थीं इसे लेकर भी उनकी शादी में जल पटाखों का जिक्र आया. इसी साल जुलाई में, प्रियंका याच राइड के दौरान अपनी मां मधु चोपड़ा और पति निक जोनास के सात सिगरेट सुलगाती हुईं दिखीं थीं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.