ETV Bharat / sitara

इन तीन किरदारों को प्रियंका चोपड़ा मानती हैं सबसे मुश्किल - बर्फी

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने 17 वर्ष के करियर में से तीन फिल्मों के किरदारों को सबसे पसंदीदा और मुश्किल किरदार मानती हैं. फिल्म 'बाजीराव मस्तानी', 'बर्फी' और 'सात खून माफ' को सबसे अहम बताया.

Priyanka Chopra picks three complex characters played by her
जानें कौन से 3 किरदारों को प्रियंका चोपड़ा सबसे मुश्किल मानती हैं
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 8:46 PM IST

लंदन : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने 17 वर्ष के करियर में फिल्म 'बाजीराव मस्तानी', 'बर्फी' और 'सात खून माफ' को सबसे अहम करार देते हुए कहा कि इनके जरिए उन्हें सबसे बेहतर एवं जटिल भूमिकाएं पर्दे पर निभाने का अवसर मिला.

बता दें कि पूर्व मिस वर्ल्ड ने वर्ष 2003 में 'द हीरो : लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' के साथ हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था. इस फिल्म में सनी देओल और प्रिटी जिंटा भी थे.

Instagram story of Priyanka
प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी

चोपड़ा ने मंगलवार रात को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें तीनों ही फिल्मों में निभाई गई उनकी भूमिकाओं को दर्शाया गया था.

उन्होंने इन तीनों फिल्मों के निर्देशकों को अपने आप में एक संस्थान' बताया.

अभिनेत्री ने लिखा, 'तीन ऐसे अद्भुत, जटिल चरित्र जो मैंने गहराई, संघर्ष और लचीलेपन के साथ अलग-अलग समय पर निभाए, और तीन शानदार निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला.'

पढ़ें : नंदिता दास ने ओड़िया कंपोजर शांतनु महापात्रा के निधन पर शोक जताया

गौरतलब है कि प्रियंका लंदन में अपनी आने वाली फिल्म 'टैक्सट फॉर यू' की शूटिंग कर रही हैं.

(इनपुट -पीटीआई/ भाषा)

लंदन : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने 17 वर्ष के करियर में फिल्म 'बाजीराव मस्तानी', 'बर्फी' और 'सात खून माफ' को सबसे अहम करार देते हुए कहा कि इनके जरिए उन्हें सबसे बेहतर एवं जटिल भूमिकाएं पर्दे पर निभाने का अवसर मिला.

बता दें कि पूर्व मिस वर्ल्ड ने वर्ष 2003 में 'द हीरो : लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' के साथ हिंदी फिल्म जगत में कदम रखा था. इस फिल्म में सनी देओल और प्रिटी जिंटा भी थे.

Instagram story of Priyanka
प्रियंका चोपड़ा की इंस्टाग्राम स्टोरी

चोपड़ा ने मंगलवार रात को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें तीनों ही फिल्मों में निभाई गई उनकी भूमिकाओं को दर्शाया गया था.

उन्होंने इन तीनों फिल्मों के निर्देशकों को अपने आप में एक संस्थान' बताया.

अभिनेत्री ने लिखा, 'तीन ऐसे अद्भुत, जटिल चरित्र जो मैंने गहराई, संघर्ष और लचीलेपन के साथ अलग-अलग समय पर निभाए, और तीन शानदार निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला.'

पढ़ें : नंदिता दास ने ओड़िया कंपोजर शांतनु महापात्रा के निधन पर शोक जताया

गौरतलब है कि प्रियंका लंदन में अपनी आने वाली फिल्म 'टैक्सट फॉर यू' की शूटिंग कर रही हैं.

(इनपुट -पीटीआई/ भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.