ETV Bharat / sitara

निर्देशक कुशल जावेरी ने किया खुलासा, मीटू के तहत आरोप लगाए जाने के बाद से परेशान थे सुशांत

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 7:18 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के डायरेक्टर कुशल जावेरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि साल 2018 में #MeToo के आरोप लगने के बाद सुशांत काफी परेशान थे और 4 रातों तक नहीं सोए थे. दरअसल, 2018 में अफवाहें उड़ी थीं कि फिल्म 'दिल बेचारा' की शूटिंग के दौरान सुशांत ने अपनी को-स्टार संजना संघी के साथ बदसलूकी की थी. इसलिए वह इंतजार कर रहे थे कि एक्ट्रेस संजना संघी कब इन आरोपों का सच बताएंगी.

Pavitra Rishta director metoo charge Sushant
Pavitra Rishta director metoo charge Sushant

मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत उस दौरान रात-रात भर जगे रहते थे, जब उन पर अक्टूबर 2018 में मीटू मूवमेंट के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. गुरुवार को मशहूर धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' के निर्देशकों में से एक कुशल जावेरी ने इंस्टाग्राम पर उस दौरान दिवंगत अभिनेता की मानसिक स्थिति का खुलासा किया.

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक सुशांत के साथ रहा. 2018 के अक्टूबर में हैशटैगमीटू मूवमेंट के दौरान मैंने उन्हें सबसे अधिक बिखरा हुआ पाया. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उन्हें बिना किसी ठोस सबूत के निशाना बनाया जा रहा था. हमने संजना संघी से संपर्क करने की पूरी कोशिश की लेकिन शायद वह उस वक्त अमेरिका में थीं और किसी भी प्रकार की टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थीं (अजीब संयोग की बात है).''

उन्होंने आगे लिखा, ''सुशांत को पता था कि उन्हें किसके द्वारा फंसाया जा रहा है, लेकिन सबूत न होने की वजह से वह कॉल नहीं कर सके. मुझे याद है कि सुशांत चार रात तक सो नहीं पाए थे. उन्हें इन आरोपों पर बात करने के लिए संजना का इंतजार रहता था. अंत में उसने 5वें दिन संजना से सारी बातें साफ कर दीं और यह एक बड़ी लड़ाई के बाद मिली जीत की तरह लग रहा था."

कुशल ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने इस बात को इसलिए उठाया, ताकि उन लोगों का पर्दाफाश किया जा सके जो सुशांत के मामले में दोषी हैं. कहीं ये वही लोग तो नहीं है, जिनके बारे में सुशांत उस वक्त सोच रहे थे.

कुशल जावेरी के इस पोस्ट के बाद कंगना रनौत ने उन्हें आवाज उठाने के लिए कहा है. कुशल के पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए कंगना ने अपनी टीम के जरिए लिखा- कृपया आवाज उठाईये वरना बहुत देर हो जाएगी. एक लालची लड़की जो सुशांत के साथ कुछ महीनों तक थी वह फंस जाएगी और जिन लोगों ने सही में उनके साथ बुरा किया वे फ्री घूमेंगे.

  • Please speak up or it will be too late, a gold digger girl who was with SSR for just few months will become the scapegoat and people who systematically broke his mind and will power will roam free - KR pic.twitter.com/JXkBhGjxl1

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि 2018 में अफवाहें उड़ी थीं कि फिल्म 'दिल बेचारा' की शूटिंग के दौरान सुशांत ने अपनी को-स्टार संजना संघी के साथ बदसलूकी की थी. उस समय इस फिल्म का नाम 'कीजी और मैनी' रखा गया था. इस फिल्म और सुशांत पर लगे आरोपों के खूब चर्चे हुए थे, जिसकी वजह से एक्टर काफी परेशान थे. हालांकि बाद में संजना संघी ने सामने आकर साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ भी सुशांत और उनके बीच नहीं हुआ है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत उस दौरान रात-रात भर जगे रहते थे, जब उन पर अक्टूबर 2018 में मीटू मूवमेंट के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. गुरुवार को मशहूर धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' के निर्देशकों में से एक कुशल जावेरी ने इंस्टाग्राम पर उस दौरान दिवंगत अभिनेता की मानसिक स्थिति का खुलासा किया.

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक सुशांत के साथ रहा. 2018 के अक्टूबर में हैशटैगमीटू मूवमेंट के दौरान मैंने उन्हें सबसे अधिक बिखरा हुआ पाया. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उन्हें बिना किसी ठोस सबूत के निशाना बनाया जा रहा था. हमने संजना संघी से संपर्क करने की पूरी कोशिश की लेकिन शायद वह उस वक्त अमेरिका में थीं और किसी भी प्रकार की टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थीं (अजीब संयोग की बात है).''

उन्होंने आगे लिखा, ''सुशांत को पता था कि उन्हें किसके द्वारा फंसाया जा रहा है, लेकिन सबूत न होने की वजह से वह कॉल नहीं कर सके. मुझे याद है कि सुशांत चार रात तक सो नहीं पाए थे. उन्हें इन आरोपों पर बात करने के लिए संजना का इंतजार रहता था. अंत में उसने 5वें दिन संजना से सारी बातें साफ कर दीं और यह एक बड़ी लड़ाई के बाद मिली जीत की तरह लग रहा था."

कुशल ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने इस बात को इसलिए उठाया, ताकि उन लोगों का पर्दाफाश किया जा सके जो सुशांत के मामले में दोषी हैं. कहीं ये वही लोग तो नहीं है, जिनके बारे में सुशांत उस वक्त सोच रहे थे.

कुशल जावेरी के इस पोस्ट के बाद कंगना रनौत ने उन्हें आवाज उठाने के लिए कहा है. कुशल के पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए कंगना ने अपनी टीम के जरिए लिखा- कृपया आवाज उठाईये वरना बहुत देर हो जाएगी. एक लालची लड़की जो सुशांत के साथ कुछ महीनों तक थी वह फंस जाएगी और जिन लोगों ने सही में उनके साथ बुरा किया वे फ्री घूमेंगे.

  • Please speak up or it will be too late, a gold digger girl who was with SSR for just few months will become the scapegoat and people who systematically broke his mind and will power will roam free - KR pic.twitter.com/JXkBhGjxl1

    — Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि 2018 में अफवाहें उड़ी थीं कि फिल्म 'दिल बेचारा' की शूटिंग के दौरान सुशांत ने अपनी को-स्टार संजना संघी के साथ बदसलूकी की थी. उस समय इस फिल्म का नाम 'कीजी और मैनी' रखा गया था. इस फिल्म और सुशांत पर लगे आरोपों के खूब चर्चे हुए थे, जिसकी वजह से एक्टर काफी परेशान थे. हालांकि बाद में संजना संघी ने सामने आकर साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ भी सुशांत और उनके बीच नहीं हुआ है.

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.