मुंबई : अनुष्का शर्मा ने हाल ही में वेब सीरीज पाताल लोक के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है. यह वेब सीरीज 15 मई को रिलीज हुई है और इसे खासा पसंद किया जा रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर एक वर्ग सीरीज में दिखाए एक सोशल पॉलिटिकल कमेंट को लेकर नाराजगी व्यक्त करता भी नजर आ रहा है.
पाताल लोक की रिलीज के बाद जब नेटिजंस ने इसके कुछ सीन्स को लेकर आपत्ति जताई तो ट्विटर पर अलग- अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं.
एक सीन जो चर्चा का विषय बन गया. वह एक महिला पुलिस कर्मी द्वारा एक युवती की पिटाई का है जिसमें एक आपत्तिजनक टिप्पणी भी है.
विशेष रूप से, इस सीन ने नॉर्थ ईस्ट के दर्शकों की भावना को आहत किया है. वे चाहते हैं कि निर्माता या तो सेंसर करें या उस पार्ट को पूरी तरह से हटा दें.
नेटिजंस इस प्रोजेक्ट के लिए अनुष्का से माफी की मांग भी कर रहे हैं.
इसी के साथ पाताल लोक की आलोचना उन लोगों के द्वारा भी की जा रही है. जिन्होंने महसूस किया कि वेब सीरीज में "हिंदुओं को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.''
-
Unsubscribe @PrimeVideo for showing such anti hindu web series. #patalok https://t.co/RFxyTETy5h
— Parimal (@parimal_05) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Unsubscribe @PrimeVideo for showing such anti hindu web series. #patalok https://t.co/RFxyTETy5h
— Parimal (@parimal_05) May 17, 2020Unsubscribe @PrimeVideo for showing such anti hindu web series. #patalok https://t.co/RFxyTETy5h
— Parimal (@parimal_05) May 17, 2020
पाताल लोक में जयदीप अहलावत, नीरज काबी और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं.