ETV Bharat / sitara

नुसरत जहां नहीं देंगी बेटे को पिता का नाम, सिंगल मदर रहकर ही पालेंगी बच्चा - Nusrat Jahan Son name

नुसरत जहां ने साफतौर पर कहा है कि वह अपने बच्चे को पिता का नाम नहीं देंगी और सिंगल मदर बनकर ही बेटे का पालन-पोषण करेंगी. बता दें, निखिल जैन ने पहले ही इस बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया है, क्योंकि निखिल और नुसरत साल 2020 से अलग रह रहे हैं, लेकिन निखिल ने बच्चे के अच्छे भविष्य की कामना की है.

नुसरत जहां
नुसरत जहां
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 4:40 PM IST

हैदराबाद : तृणमूल कांग्रेस सांसद और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स बच्चे के पिता का नाम पूछ रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम का तो खुलासा कर दिया है, लेकिन यूजर्स ने एक बार फिर बच्चे के पिता का नाम पूछा है. गौरतलब है कि निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत एक्टर यश दासगुप्ता के साथ सुर्खियों में हैं. ऐसे में यूजर्स यश को ही इस बच्चे का पिता नाम मान रहे हैं, क्योंकि यश ही डिलीवरी वाले दिन नुसरत को अस्पताल लेकर गए थे.

इन सब सवालों के बीच नुसरत जहां ने साफतौर पर कहा है कि वह अपने बच्चे को पिता का नाम नहीं देंगी और सिंगल मदर बनकर ही बेटे का पालन-पोषण करेंगी. बता दें, निखिल जैन ने पहले ही इस बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया है, क्योंकि निखिल और नुसरत साल 2020 से अलग रह रहे हैं, लेकिन निखिल ने बच्चे के अच्छे भविष्य की कामना की है.

नुसरत के सिंगल मदर बनकर बेटे को पालने के फैसले का कोलकाता की कई सिंगल मदर्स ने स्वागत किया है. इधर, यह भी कहा जा रहा है कि डिलीवरी के वक्त यश दासगुप्ता एक्ट्रेस नुसरत संग अस्पताल में थे, इसलिए उन्हें इस बच्चे का पिता बताया जा रहा है, लेकिन नुसरत की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है. बता दें, नुसरत ने बेटे का ना ईशान रखा है.

बता दें, नुसरत और निखिल ने साल 2019 में तुर्की में शादी रचाई थी और कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे. निखिल ने जैन ने उस वक्त कहा था कि उन्होंने इस शादी को बचाने के भरसक प्रयास किए.

वहीं, साल 2020 में नुसरत और यश दासगुप्ता को फिल्म 'एसओएस' में साथ देखा गया था. इस दौरान नुसरत और यश के अफेयर की खूब खबरें उड़ीं, लेकिन नुसरत ने इस पर कभी कुछ नहीं बोला था.

ये भी पढ़ें : Tokyo Paralympics: भाविना पटेल की जीत पर झूम उठा बॉलीवुड, सितारे दे रहे बधाई

हैदराबाद : तृणमूल कांग्रेस सांसद और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स बच्चे के पिता का नाम पूछ रहे हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम का तो खुलासा कर दिया है, लेकिन यूजर्स ने एक बार फिर बच्चे के पिता का नाम पूछा है. गौरतलब है कि निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत एक्टर यश दासगुप्ता के साथ सुर्खियों में हैं. ऐसे में यूजर्स यश को ही इस बच्चे का पिता नाम मान रहे हैं, क्योंकि यश ही डिलीवरी वाले दिन नुसरत को अस्पताल लेकर गए थे.

इन सब सवालों के बीच नुसरत जहां ने साफतौर पर कहा है कि वह अपने बच्चे को पिता का नाम नहीं देंगी और सिंगल मदर बनकर ही बेटे का पालन-पोषण करेंगी. बता दें, निखिल जैन ने पहले ही इस बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया है, क्योंकि निखिल और नुसरत साल 2020 से अलग रह रहे हैं, लेकिन निखिल ने बच्चे के अच्छे भविष्य की कामना की है.

नुसरत के सिंगल मदर बनकर बेटे को पालने के फैसले का कोलकाता की कई सिंगल मदर्स ने स्वागत किया है. इधर, यह भी कहा जा रहा है कि डिलीवरी के वक्त यश दासगुप्ता एक्ट्रेस नुसरत संग अस्पताल में थे, इसलिए उन्हें इस बच्चे का पिता बताया जा रहा है, लेकिन नुसरत की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है. बता दें, नुसरत ने बेटे का ना ईशान रखा है.

बता दें, नुसरत और निखिल ने साल 2019 में तुर्की में शादी रचाई थी और कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे. निखिल ने जैन ने उस वक्त कहा था कि उन्होंने इस शादी को बचाने के भरसक प्रयास किए.

वहीं, साल 2020 में नुसरत और यश दासगुप्ता को फिल्म 'एसओएस' में साथ देखा गया था. इस दौरान नुसरत और यश के अफेयर की खूब खबरें उड़ीं, लेकिन नुसरत ने इस पर कभी कुछ नहीं बोला था.

ये भी पढ़ें : Tokyo Paralympics: भाविना पटेल की जीत पर झूम उठा बॉलीवुड, सितारे दे रहे बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.