मुंबईः मंगलवार को टवीटर पर हैश्टैग असली सोना अरेस्टेड ट्रेंड करने लगा. टवीटर पर अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सोनाक्षी को हथकड़ी लगी हुई है जिसने यकीनन ही अभिनेत्री के फैंस और टवीटर यूजर्स को अचम्भित कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में, अभिनेत्री के हाथ पीछे हैं और उनमें हथकड़ी लगी हुई है.
"तुम मुझे इस तरह अरेस्ट नहीं कर सकते, तुम जानते नहीं मैं कौन हूं? मैंने कुछ गलत नहीं किया. तुम मुझे कैसे अरेस्ट कर सकते हो?" कुछ इस तरह अभिनेत्री वीडियो में चिल्लाती हुईं भी नजर आ रहीं हैं.
पढ़ें- जातिसूचक कमेंट पर सोनाक्षी हुई ट्रोल, अब मांगी माफी
वीडियो क्लिप में सोनाक्षी का चेहरा पूरी तरह दिखाई नहीं पड़ रहा है. क्लिप में सिर्फ सोनाक्षी के हथकड़ी लगे हाथों पर फोकस किया गया है. 'लेकिन तुम मुझे ऐसे अरेस्ट नहीं कर सकते' कि चिल्लाती हुई आवाज सोना की ही है.
वीडियो ने सोनाक्षी के फैंस को कंन्फ्यूज्ड कर दिया है. जहां एक तरफ कुछ ये सोचने में लगे रहे कि वीडियो असली है या नहीं. कई लोगों को वाकई लगा कि शॉटगन की बेटी सोनाक्षी सिन्हा सचमुच अरेस्ट हो गईं हैं और उन्हें मदद की जरूरत है.
सोनाक्षी ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है और #ASLISONAARRESTED टवीटर पर ट्रेंड करने लगा है. वीडियो कितना सही है या गलत इसका अभी तक कोई प्रमाण नहीं आया है.
वर्कफ्रंट पर सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'खानादानी शफाखाना' हाल ही में रिलीज हुई है. इसके अलावा सोना अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन मंगल' को प्रमोट करने में बिजी हैं. सोनाक्षी ने सलमान खान के साथ 'दबंग 3' के लिए भी शूटिंग शुरू कर दी है.