मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के निधन को आज एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है और साथ में दोनों की एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी साझा की हैं.
नीतू ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'पिछला साल दुनिया के लिए बहुत दुख और उदासीभरा रहा. हमारे लिए यह शायद कुछ ज्यादा था क्योंकि हमने उन्हें खो दिया. एक भी दिन ऐसा नहीं गया है जब हमने उन्हें याद नहीं किया है या उनके बारे में बात नहीं की है क्योंकि वह हमारे अस्तित्व का हिस्सा थे.'
पढ़ें : ऋषि कपूर की पुण्यतिथि : बॉलीवुड के पहले चॉकलेटी बॉय के 8 आइकॉनिक गाने
वह आगे लिखती हैं, 'कभी उनके बेहतर सलाहों, तो कभी उनकी ठिठोली या उनकी कही गई बातों का जिक्र होता है. होठों पर पर मुस्कान लिए हमने उन्हें पूरे साल सेलिब्रेट किया है, क्योंकि वह हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे. हमने यह मान लिया है कि जिंदगी उनके बिना अब वैसी कभी नहीं होगी. लेकिन जिंदगी आगे बढ़ती रहेगी. हैशटैग ऋषिकपूर.'
बता दें कि ल्यूकेमिया से दो साल तक संघर्ष करने के बाद बीते साल 30 अप्रैल को मुंबई में ऋषि कपूर का निधन हुआ था.