मुजफ्फरनगर : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने आज बुढ़ाना कोतवाली में अपना बयान दर्ज कराया है.
बता दें, आलिया सिद्दीकी ने मुंबई के वरसोवा थाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके तीन भाइयों सहित सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में आज आलिया ने अपने बयान दिए.
थाना प्रभारी ने कहा कि आलिया ने 27 जुलाई को मुंबई पुलिस के एक थाने में अपनी एक शिकायत दी थी जिसने एक प्राथमिकी दर्ज की और उसे इस आधार पर बुढाना पुलिस थाने भेज दिया कि अपराध का जो स्थान दर्शाया गया है वह इस पुलिस थाने के क्षेत्राधिकार में आता है. उन्होंने कहा कि आलिया ने अपने बयान में 2012 में अभिनेता के भाई मिन्हाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा परिवार के एक सदस्य से छेड़छाड़ का अपना आरोप भी दोहराया.
आलिया का कहना है कि जब नवाजुद्दीन के भाई की करतूतों के बारे में उन्होंने परिवार को बताया तो परिवार वालों ने उन्हें मुंह बंद रखने के लिए कहा.
वहीं, अभिनेता के परिवार के सदस्यों ने आलिया के इन आरोपों से इनकार कर दिया है.
पढ़ें : सैंडलवुड ड्रग केस : कल खत्म होगी रागिनी और संजना की हिरासत
गौरतलब है कि इससे पहले जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने मुंबई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी तो परिवार की ओर से फैजुद्दीन सिद्दीकी ने सफाई देते हुए कहा था कि आलिया सिद्दीकी से उनके भाई नवाजुद्दीन का तलाक हो चुका है. आलिया उन पर और परिवार पर झूठा आरोप लगा रही हैं, जो निराधार है.