मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार वाजिद खान की कोरोना वायरस के कारण बीते दिन यानि कल मौत हो गई.
42 वर्षीय वाजिद करीब एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित थे और पिछले तीन दिन से वेंटिलेटर पर थे. बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण मल्टी ऑर्गन फैल्योर हुआ और उनकी मौत हो गई. साजिद-वाजिद की जोड़ी टूटने से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है.
साथ ही एक और दुख की बात है कि वाजिद की मां भी कोविड-19 से संक्रमित हैं. हालांकि, उनकी स्थिति में सुधार है."
वाजिद सुपरस्टार सलमान खान के बेहद करीब थे. उनकी ज्यादातर फिल्मों में संगीत साजिद-वाजिद ने ही दिया है. सलमान के मैनेजर के मुताबिक, वाजिद की मां कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और वह भी चेम्बूर के उसी अस्पताल में भर्ती हैं.
यह वही अस्पताल है जहां दिवंगत संगीतकार वाजिद खान ने अंतिम सांस ली.
अभी हाल ही में इरफान खान और फिर ऋषि कपूर के निधन की खबर से लोग उबरे भी नहीं थे कि एक बड़ा सदमा वाजिद खान ने दे दिया.
वाजिद खान के संगीत हमेशा हमारे दिलों में गूंजते रहेंगे.