कोच्चि : हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम 2' के अभिनेता मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने स्वीकार किया है कि फिल्म में कुछ सीन थे जो उनके लिए खासे चुनौतीपूर्ण थे. उन्होंने कहा कि फिल्म में जॉर्ज कुट्टी के किरदार को निभाते हुए असल इमोशंस को छिपाना बहुत मुश्किल था.
उन्होंने कहा, 'अपने चेहरे पर अपनी भावनाओं को न दिखाने के लिए ज्यादा एक्टिंग करनी पड़ती है. यदि आप जब कुछ सुनते हैं तो आप प्रतिक्रिया देते हैं, और यदि सही तरीके से जवाब दे दें तो आप पकड़े जाएंगे. जॉर्ज कुट्टी के रोल में मुझे अपने चेहरे पर किसी तरह के असली इमोशंस नहीं दिखाने थे, ऐसे में मुझे अपने असली इमोशंस अपने अंदर रखकर चेहरे पर कुछ और दिखाना था। ऐसा करना आसान नहीं होता.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें : मोहनलाल की 'दृश्यम 2' ऑनलाइन हुई लीक
अपने चरित्र के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जॉर्ज कुट्टी काफी लोकप्रिय हो गया है. उन्होंने कहा,'जॉर्ज कुट्टी अब मशहूर हो गया है. वह बहुत ही इंटेलीजेंट है, अच्छा लड़का है, जीनियस है, चतुर है. जब आप दृश्यम 2 देखेंगे तो जॉर्ज कुट्टी को बहुत प्यार करेंगे.'
(इनपुट - आईएएनएस)