मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में सभी सितारे अपने घरों में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इसी बीच अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर की है.
जिसमें वह लॉकडाउन के दौरान माता-पिता और विराट कोहली के साथ गेम खेलती नजर आ रही हैं. पूरी फैमिली इस तस्वीर में बोर्ड गेम खेल रही है. हालांकि, इस तस्वीर के साथ उन्होंने जिंदगी की बड़ी सीख भी दी है.
इस तस्वीर में अनुष्का के पापा कर्नल अजय कुमार शर्मा और मांआशिमा शर्मा के अलावा विराट और अनुष्का नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'यह उनके लिए जिन्होंने हमारी प्रारंभिक देखभाल की है- फैमिली, जिससे हमने जिंदगी के सफरपर बढ़ना सीखा, कैसे चलना है, कैसे खाना है, कैसे लोगों से मिलना-जुलना है और दुनिया को फेस करना है...सबकुछ सिखाया. इन सब चीजों से हमारी परवरिश हुई, जिसका हम पर स्थाई असर है. जिस दुनिया में हम रह रहे हैं, यहां बहुत अनिश्चिचतता है और मुझे यकीन है कि आपमें से बहुत लोगों को अपने परिवार से हिलने-मिलने का मौका मिला होगा.'
अनुष्का ने आगे लिखा है, 'आपकी लाइफ में जो भी बेशकीमती हैं, उनकी देखभाल के लिए घर पर रहिए और इन मौकों को मुस्कुराहट, हंसी, स्नेह और लगाव, गलतफहमियों को दूर करने में, बॉन्डिंग को और भी स्ट्रॉन्ग बनाने में, जिंदगी और इसके सपनों को लेकर डिस्कस करने में और बेहतर भविष्य की कमानाओं में बिताएं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- ऐश्वर्या का 23 साल पुराना डांस क्लिप वायरल, रिलीज नहीं हुई थी फिल्म
इस तस्वीर के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि 'मोनोपॉली' के इस गेम में हमारा कॉम्पिटिटिव साइड आउट हो चुका था और कोई बता सकता है कि गेम किसने जीता?