ETV Bharat / sitara

लवीना लोध के खिलाफ भट्ट बंधुओं ने किया मानहानि का मुकदमा - लुवीना लोध के खिलाफ मानहानि

अभिनेत्री लवीना लोध ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर यह दावा किया था कि महेश भट्ट द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. लुवीना के इन्हीं आरोपों के बाद अब मुकेश भट्ट और महेश भट्ट ने अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

Mahesh, Mukesh Bhatt file defamation complaint against Luviena Lodh
लुवीना लोध के खिलाफ भट्ट बंधुओं ने किया मानहानि का मुकदमा
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 9:04 PM IST

मुंबई : फिल्मकार भाई महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अभिनेत्री लुवीना लोध के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

पिछले हफ्ते, लुवीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक मिनट, 48-सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट कर यह दावा किया था कि महेश भट्ट द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. अभिनेत्री ने यह भी दावा किया था कि फिल्मकार के भतीजे सुमित सभरवाल से उनकी शादी हुई थी. साथ में यह भी कहा कि चूंकि उनके द्वारा कलाकारों को मादक पदार्थो की आपूर्ति कराई जाती थी. इसलिए उन्होंने तलाक के लिए अर्जी भी दी थी. लुवीना ने यह भी आरोप लगाया कि सुमित लड़कियां भी सप्लाई करते थे और महेश भट्ट को इसकी जानकारी थी.

लुवीना के इन्हीं आरोपों के बाद अब मुकेश भट्ट ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जैसा कि आज हमने अदालत में दायर अपने मानहानि के मुकदमे में उल्लेख किया है कि मिस्टर सुमित सभरवाल हमारी फिल्म निर्माण कंपनी विशेष फिल्म्स में पिछले लगभग बीस सालों से काम कर रहे महज एक कर्मचारी हैं. लुवीना मीडिया में यह दावा करना कि वह हमारे रिश्तेदार हैं, गलत है.

उन्होंने आगे कहा कि जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से अपने लाभा के लिए मेरे भाई और मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया जा रहा है. इस मकसद के साथ कि इससे पब्लिसिटी मिले और अदालत के बाहर भी एक आकर्षक कीमत में मामले का निपटारा हो सके.

पढ़ें : लुवीना लोध के उत्पीड़न के आरोप पर महेश भट्ट करेंगे कानूनी कार्रवाई

अंत में उन्होंने कहा कि हमें अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम मामले का तार्किक अंत देखना चाहते हैं.

(इनपुट आईएएनएस)

मुंबई : फिल्मकार भाई महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अभिनेत्री लुवीना लोध के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

पिछले हफ्ते, लुवीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक मिनट, 48-सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट कर यह दावा किया था कि महेश भट्ट द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. अभिनेत्री ने यह भी दावा किया था कि फिल्मकार के भतीजे सुमित सभरवाल से उनकी शादी हुई थी. साथ में यह भी कहा कि चूंकि उनके द्वारा कलाकारों को मादक पदार्थो की आपूर्ति कराई जाती थी. इसलिए उन्होंने तलाक के लिए अर्जी भी दी थी. लुवीना ने यह भी आरोप लगाया कि सुमित लड़कियां भी सप्लाई करते थे और महेश भट्ट को इसकी जानकारी थी.

लुवीना के इन्हीं आरोपों के बाद अब मुकेश भट्ट ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जैसा कि आज हमने अदालत में दायर अपने मानहानि के मुकदमे में उल्लेख किया है कि मिस्टर सुमित सभरवाल हमारी फिल्म निर्माण कंपनी विशेष फिल्म्स में पिछले लगभग बीस सालों से काम कर रहे महज एक कर्मचारी हैं. लुवीना मीडिया में यह दावा करना कि वह हमारे रिश्तेदार हैं, गलत है.

उन्होंने आगे कहा कि जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से अपने लाभा के लिए मेरे भाई और मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया जा रहा है. इस मकसद के साथ कि इससे पब्लिसिटी मिले और अदालत के बाहर भी एक आकर्षक कीमत में मामले का निपटारा हो सके.

पढ़ें : लुवीना लोध के उत्पीड़न के आरोप पर महेश भट्ट करेंगे कानूनी कार्रवाई

अंत में उन्होंने कहा कि हमें अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम मामले का तार्किक अंत देखना चाहते हैं.

(इनपुट आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.