हैदराबाद : बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने 11 फरवरी को पति डा. श्रीराम नैने का बर्थडे मनाया है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों संग हसबैंड की बर्थडे पार्टी खुलकर इन्जॉय की. अब इस सेलिब्रेशन से कई वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहे हैं. एक वीडियो में माधुरी अपने पति के साथ जमकर नाचती दिख रही हैं. माधुरी के फैंस इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इधर से उधर शेयर कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वायरल हो रहे वीडियो में माधुरी दीक्षित और श्रीराम नैने ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. वीडियो में माधुरी और नैने फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के रीमिक्स सॉन्ग 'तम्मा-तम्मा अगेन' पर थिरक रहे हैं. माधुरी और नैने चारो ओर से रिलेटिव्स और फ्रेंड्स से घिरे हुए हैं. बता दें, ओरिजिनल सॉन्ग 'तम्मा-तम्मा' माधुरी और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'थानेदार' (1991) का है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अब सोशल मीडिया पर 'मोहिनी' के फैंस इस वीडियो को देखते ही लाइक का बटन दबा रहे हैं. वहीं, इस शानदार वीडियो को मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने भी लाइक कर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, 'हैपी बर्थडे राम, आप माधुरी दीक्षित को सीरियस कॉम्पिटीशन दे रहे हैं'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इससे पहले माधुरी ने पति राम के जन्मदिन पर एक स्टिल वीडियो साझा किया था, जिसमें कपल के खूबसूरत पल देखने को मिल रहे हैं. वहीं, इसके अलावा माधुरी ने 13 फरवरी की शाम अपना एक डांस वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में माधुरी अपने घर में ब्लैक आउटफिट में नाचती दिख रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, माधुरी दीक्षित वेबसीरीज 'फेम गेम' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू कर रही हैं. सीरीज का ट्रेलर काफी दमदार है. इस सीरीज का निर्देशन बिजॉय नंबियार और करिश्मा कोहली ने किया है. बता दें, बिजॉय ने इससे पहले 'वजीर' और 'डेविड' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.
वहीं, माधुरी ने फिल्म 'आजा नचले' (2007) से बॉलीवुड में कमबैक किया था. इसके बाद एक्ट्रेस को 'गुलाब गैंग', 'ये जवानी है दीवानी', 'कलंक' और 'टोटल धमाल' जैसी फिल्मों में देखा गया था.
ये भी पढे़ं : महेश बाबू की फिल्म 'सरकारू वारी पाता' का सॉन्ग 'कलावती' लीक, इस खास दिन होना था रिलीज