ETV Bharat / sitara

'बच्चन पांडे' का गाना 'मार खाएगा' निकला कॉपी!, 'पुष्पा' स्टाइल में दिखा 'अपना टाइम आएगा' वाला स्वैग - song apna time aayega

अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' कॉपी निकला है. गाना देखने और सुनने के बाद लगता है कि कोरियोग्राफर से लेकर संगीतकार और गायक ने इधर-उधर से गाने को जोड़कर बनाया है.

Maar Khayegaa
बच्चन पांडे
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 2:18 PM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' गुरुवार (24 फरवरी) को तय समयानुसार (12:30 बजे) रिलीज हो गया है. गाने में अक्षय कुमार का खूंखार अवतार उनके फैंस के रोंगटे खड़ा कर रहा है. लेकिन जानकर हैरानी होगी कि गाने में ऐसी कई बातें हैं, जो वाकई में गौर करने वाली हैं, क्योंकि ये बातें इस गाने को कॉपी सॉन्ग की लिस्ट में डाल सकती हैं. गाना देखने और सुनने के बाद पता चलता है कि अक्षय कुमार का सॉन्ग 'मार खाएगा' को इधर-उधर से जोड़कर बनाया गया है.

अक्षय कुमार का सॉन्ग 'मार खाएगा'

Maar Khayegaa
'बच्चन पांडे'

बता दें, एविल सॉन्ग 'मार खाएगा' को गायक फरहाद भिवंडीवाला और विक्रम मॉन्ट्रो ने मिलकर गाया है और विक्रम मॉन्ट्रो ने ही गाने को म्यूजिक दिया है. गाने के बोल फरहाद भिवंडीवाला, अजीम दयानी और विक्रम मॉन्ट्रो ने लिखे हैं. गाने में बोले गए डायलॉग भी अजीम दयानी ने ही लिखे हैं. फिल्म के संगीत को टी-सीरीज लेबल के तले तैयार किया गया है.

'मैं झुकेगा नहीं' स्वैग को अलग स्टाइल में परोसा

Maar Khayegaa
'बच्चन पांडे'

अक्षय कुमार के नए गाने 'मार खाएगा' में उनके लुक के अलावा कुछ भी नया देखने और सुनने को नहीं मिल रहा है. गाने में अक्षय कुमार अपनी मूंछों और आईब्रो को बार-बार ताव देते नजर आ रहे हैं, जो कि कहीं ना कहीं साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के सुपरहिट और वायरल सीन 'मैं झुकेगा नहीं....' से मेल खाता है. इसके अलावा गाने के बोल में अक्षय के मुंह से सुनने को मिलता है 'फायर हूं मैं जल जाएगा'. यह लाइन भी 'पुष्पा' के सुपरहिट डायलॉग 'पुष्पा समझकर फ्लॉवर समझे क्या..फायर है अपुन' से ही इंस्पायर्ड लगती है. वहीं, अक्षय के डांस में अल्लू अर्जुन के अजीबो-गरीब डांस की भी झलक नजर आ रही है.

रणवीर सिंह के इस गाने की 'चुरा' ली लय

Maar Khayegaa
'बच्चन पांडे'

इतना ही नहीं सॉन्ग 'मार खाएगा' अपनी लय से भी कॉपी लगता है. अगर आपने रणवीर सिंह की हिट फिल्म 'गली बॉय' का हिट सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' सुना है तो आपको फर्क साफ नजर आ जाएगा. 'मार खाएगा' और 'अपना टाइम आएगा' के सुर में 19-20 का ही फर्क नजर आता है. खैर, अगर आप अक्षय के पक्के वाले फैंस हैं, तो फिल्म होली के मौके के पर 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जाकर देख सकते हैं. क्योंकि अक्षय कुमार फिल्म में 'होली पर गोली' चलाने वाला काम करते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढे़ं : 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' रिलीज, अक्षय कुमार का दिखा खूंखार अवतार

हैदराबाद : अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' गुरुवार (24 फरवरी) को तय समयानुसार (12:30 बजे) रिलीज हो गया है. गाने में अक्षय कुमार का खूंखार अवतार उनके फैंस के रोंगटे खड़ा कर रहा है. लेकिन जानकर हैरानी होगी कि गाने में ऐसी कई बातें हैं, जो वाकई में गौर करने वाली हैं, क्योंकि ये बातें इस गाने को कॉपी सॉन्ग की लिस्ट में डाल सकती हैं. गाना देखने और सुनने के बाद पता चलता है कि अक्षय कुमार का सॉन्ग 'मार खाएगा' को इधर-उधर से जोड़कर बनाया गया है.

अक्षय कुमार का सॉन्ग 'मार खाएगा'

Maar Khayegaa
'बच्चन पांडे'

बता दें, एविल सॉन्ग 'मार खाएगा' को गायक फरहाद भिवंडीवाला और विक्रम मॉन्ट्रो ने मिलकर गाया है और विक्रम मॉन्ट्रो ने ही गाने को म्यूजिक दिया है. गाने के बोल फरहाद भिवंडीवाला, अजीम दयानी और विक्रम मॉन्ट्रो ने लिखे हैं. गाने में बोले गए डायलॉग भी अजीम दयानी ने ही लिखे हैं. फिल्म के संगीत को टी-सीरीज लेबल के तले तैयार किया गया है.

'मैं झुकेगा नहीं' स्वैग को अलग स्टाइल में परोसा

Maar Khayegaa
'बच्चन पांडे'

अक्षय कुमार के नए गाने 'मार खाएगा' में उनके लुक के अलावा कुछ भी नया देखने और सुनने को नहीं मिल रहा है. गाने में अक्षय कुमार अपनी मूंछों और आईब्रो को बार-बार ताव देते नजर आ रहे हैं, जो कि कहीं ना कहीं साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के सुपरहिट और वायरल सीन 'मैं झुकेगा नहीं....' से मेल खाता है. इसके अलावा गाने के बोल में अक्षय के मुंह से सुनने को मिलता है 'फायर हूं मैं जल जाएगा'. यह लाइन भी 'पुष्पा' के सुपरहिट डायलॉग 'पुष्पा समझकर फ्लॉवर समझे क्या..फायर है अपुन' से ही इंस्पायर्ड लगती है. वहीं, अक्षय के डांस में अल्लू अर्जुन के अजीबो-गरीब डांस की भी झलक नजर आ रही है.

रणवीर सिंह के इस गाने की 'चुरा' ली लय

Maar Khayegaa
'बच्चन पांडे'

इतना ही नहीं सॉन्ग 'मार खाएगा' अपनी लय से भी कॉपी लगता है. अगर आपने रणवीर सिंह की हिट फिल्म 'गली बॉय' का हिट सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' सुना है तो आपको फर्क साफ नजर आ जाएगा. 'मार खाएगा' और 'अपना टाइम आएगा' के सुर में 19-20 का ही फर्क नजर आता है. खैर, अगर आप अक्षय के पक्के वाले फैंस हैं, तो फिल्म होली के मौके के पर 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जाकर देख सकते हैं. क्योंकि अक्षय कुमार फिल्म में 'होली पर गोली' चलाने वाला काम करते नजर आ सकते हैं.

ये भी पढे़ं : 'बच्चन पांडे' का पहला गाना 'मार खाएगा' रिलीज, अक्षय कुमार का दिखा खूंखार अवतार

Last Updated : Feb 24, 2022, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.