ETV Bharat / sitara

एक्ट्रेस निम्मी का 88 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से थीं बीमार - निम्मी का मुंबई में निधन

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा निम्मी का मुंबई में निधन हो गया है. काफी लंबे समय से बीमार चल रही अभिनेत्री ने सरला नर्सिंग होम में अंतिम सांसें ली.

nimmi, nimmi news, nimmi updates, nimmi passed away in mumbai, nimmi no more, निम्मी, निम्मी का मुंबई में निधन, निम्मी की मौत
एक्ट्रेस निम्मी का 88 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से थीं बीमार
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Mar 26, 2020, 9:22 AM IST

मुंबई : मशहूर अभिनेत्री निम्मी का मुंबई में निधन हो गया है. वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं. उनकी उम्र 88 साल थी. मुंबई के सरला नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम सांस ली. निम्मी ने 16 साल फिल्मों में काम किया.

साल 1949 से लेकर 1965 तक वह फिल्मों में सक्रिय रहीं. उन्हें अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर शुमार किया जाता था. उनका असली नाम 'नवाब बानो' था. निम्‍मी ने एस अली राजा से शादी की थी, जिनका 2007 में देहांत हो गया था.

1965 में, जब उनका अभिनय करियर आगे बढ़ रहा था, निम्मी ने एस अली रज़ा से शादी की, जो कि अंदाज़ (1949), मदर इंडिया (1957), सरस्वतीचंद्र (1968) और रेशमा और शेरा (1971) को लिखने के लिए जाने जाते थे. अभिनेता-कॉमेडियन मुखरी ने दोनों के लिए मैचमेकर की भूमिका निभाई. हालांकि, एक टेलीविज़न इंटरव्यू शो में, उन्होंने पुराने दिनों को याद कर बताया कि उनके मेकअप आर्टिस्ट ने फिल्म इंडिया मैगजीन में उनकी (एस अली रज़ा) फोटो देखकर कहा था कि वह उनसे शादी कर लें.

निम्मी को राजकपूर की पहली खोज भी कहा जाता है. रिपोर्ट् के अनुसार, उन्होंने ही नवाब बानो का नाम बदलकर निम्मी रखा था. राजकपूर ने उन्हें अपनी फिल्म बरसात में ब्रेक दिया था. इस फिल्म के हिट होने के बाद निम्मी ने कई फिल्मों में काम किया. वह आन, उड़न खटोला, भाई भाई, कुंदन, मेरे महबूब जैसी तमाम फिल्मों में काम कर लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं.

करियर के शुरुआती दिनों में निम्मी काफी डिमांड में थीं. कहा जाता है कि दिलीप कुमार से लेकर राज कपूर, अशोक कुमार, धर्मेंद्र जैसे कई बड़े सितारे उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे.

निम्मी ने 50 और 60 के दशक के दौर के हर चमकते सितारे के साथ काम किया. दीदार और दाग जैसी फिल्मों की कामयाबी के बाद दिलीप कुमार के साथ उनकी जोड़ी हिट साबित हुई.

निम्मी के निधन को लेकर मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने भी ट्वीट किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

पढ़ें : अर्जुन को आई मां की याद, लिखा इमोशनल नोट

करियर के शुरुआती दिनों में निम्मी काफी डिमांड में थीं. कहा जाता है कि दिलीप कुमार से लेकर राज कपूर, अशोक कुमार, धर्मेंद्र जैसे कई बड़े सितारे उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे. निम्मी के निधन को लेकर मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने भी ट्वीट किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

  • “ You may win your hearts desire, but in the end you are cheated of it by death.” Goodbye Nimmiji 🙏 . Yesteryear’s dove-eyed actress Nimmi passes away at 88 https://t.co/fRoQWlbuKI

    — Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई : मशहूर अभिनेत्री निम्मी का मुंबई में निधन हो गया है. वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं. उनकी उम्र 88 साल थी. मुंबई के सरला नर्सिंग होम में उन्होंने अंतिम सांस ली. निम्मी ने 16 साल फिल्मों में काम किया.

साल 1949 से लेकर 1965 तक वह फिल्मों में सक्रिय रहीं. उन्हें अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर शुमार किया जाता था. उनका असली नाम 'नवाब बानो' था. निम्‍मी ने एस अली राजा से शादी की थी, जिनका 2007 में देहांत हो गया था.

1965 में, जब उनका अभिनय करियर आगे बढ़ रहा था, निम्मी ने एस अली रज़ा से शादी की, जो कि अंदाज़ (1949), मदर इंडिया (1957), सरस्वतीचंद्र (1968) और रेशमा और शेरा (1971) को लिखने के लिए जाने जाते थे. अभिनेता-कॉमेडियन मुखरी ने दोनों के लिए मैचमेकर की भूमिका निभाई. हालांकि, एक टेलीविज़न इंटरव्यू शो में, उन्होंने पुराने दिनों को याद कर बताया कि उनके मेकअप आर्टिस्ट ने फिल्म इंडिया मैगजीन में उनकी (एस अली रज़ा) फोटो देखकर कहा था कि वह उनसे शादी कर लें.

निम्मी को राजकपूर की पहली खोज भी कहा जाता है. रिपोर्ट् के अनुसार, उन्होंने ही नवाब बानो का नाम बदलकर निम्मी रखा था. राजकपूर ने उन्हें अपनी फिल्म बरसात में ब्रेक दिया था. इस फिल्म के हिट होने के बाद निम्मी ने कई फिल्मों में काम किया. वह आन, उड़न खटोला, भाई भाई, कुंदन, मेरे महबूब जैसी तमाम फिल्मों में काम कर लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं.

करियर के शुरुआती दिनों में निम्मी काफी डिमांड में थीं. कहा जाता है कि दिलीप कुमार से लेकर राज कपूर, अशोक कुमार, धर्मेंद्र जैसे कई बड़े सितारे उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे.

निम्मी ने 50 और 60 के दशक के दौर के हर चमकते सितारे के साथ काम किया. दीदार और दाग जैसी फिल्मों की कामयाबी के बाद दिलीप कुमार के साथ उनकी जोड़ी हिट साबित हुई.

निम्मी के निधन को लेकर मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने भी ट्वीट किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

पढ़ें : अर्जुन को आई मां की याद, लिखा इमोशनल नोट

करियर के शुरुआती दिनों में निम्मी काफी डिमांड में थीं. कहा जाता है कि दिलीप कुमार से लेकर राज कपूर, अशोक कुमार, धर्मेंद्र जैसे कई बड़े सितारे उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक थे. निम्मी के निधन को लेकर मशहूर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने भी ट्वीट किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

  • “ You may win your hearts desire, but in the end you are cheated of it by death.” Goodbye Nimmiji 🙏 . Yesteryear’s dove-eyed actress Nimmi passes away at 88 https://t.co/fRoQWlbuKI

    — Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Mar 26, 2020, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.