ETV Bharat / sitara

'लगान' के सेट पर किरण राव की इस चीज पर था आमिर खान का दिल, लेकर ही माने - आमिर खान और किरण राव और फिल्म लगान

आमिर खान और किरण राव अब अलग हो गए हैं. इसकी जानकारी अलग हुए कपल ने एक साझा बयान में दी थी. बात करेंगे उस पल की जब आमिर खान की दिल किरण राव की इस चीज पर अटक गया था और लेकर ही माने थे.

आमिर खान
आमिर खान
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 5:35 PM IST

हैदराबाद : आमिर खान और किरण राव की प्रेम कहानी (Aamir Khan and Kiran Rao Love Story) आमिर किरण की पहली मुलाकात गुजरात के कच्छ में हुई थी. दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने अपनी वर्तमान पत्नी किरण राव को तलाक देने का फैसला किया है,

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर किरण की प्रेम कहानी गुजरात के कच्छ की भूमि से शुरू हुई थी ? जी हां, आमिर और किरण दोनों की मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी और यहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई, जो 15 साल बाद आमिर किरण के तलाक के साथ खत्म हो गई.

ये भी पढे़ं : इस एक्ट्रेस को बता रहे आमिर खान के तलाक की वजह, इस फिल्म में किया था दोनों ने 'रोमांस'

अलग हुए कपल का साझा बयान

शनिवार को दोनों पक्षों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'इन 15 खूबसूरत सालों में हमने जीवन भर के अनुभव, खुशी और खुशी एक साथ साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में आगे बढ़ा है. अब हम अपने में एक नई शुरुआत करना चाहते हैं. 'अब हम पति-पत्नी के रूप में नहीं बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के सदस्यों के रूप में आगे बढ़ेंगे.'

लगान के सेट पर पड़ी थी आमिर की किरण पर नजर

फिल्म 'लगान' में आमिर खान मुख्य भूमिका में थे, जबकि किरण राव फिल्म की सहायक निर्देशक थीं. इस दौरान उनकी इतनी अच्छी दोस्ती हो गई कि कोई खास बातचीत नहीं हुई. किरण ने आमिर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में एक साक्षात्कार में कहा, 'जब हम भुज में शूटिंग के लिए लोकेशन देखने बस में जा रहे थे, तो आमिर सबसे आखिरी में आए और हमारे निर्देशक ने उनको हम सभी से मिलाया. इस दौरान आमिर ने सभी से हाथ मिलाया, मुझे लगा कि आमिर खान डाउन टू अर्थ मैन हैं. जो सभी से आत्मीयता से बात करता था. आमिर की इन चीजों ने मुझे बहुत प्रभावित किया.

किरण की इस चीज पर आया था आमिर का दिल

फिल्म 'लगान' में आमिर खान ने भुवन नामक लीड किरदार निभाया था. फिल्म में अपने किरदार में आमिर ने कान में बाली पहनी थी, लेकिन रोल के मुताबिक बाली पतली थी और उन्हें मोटी बाली चाहिए. सेट पर जब आमिर खान की नजर किरण के कानों पर पड़ी तो वह खुश हो गए. क्योंकि आमिर को जैसी बालियां चाहिए थी वह किरण ने पहनी हुई थी. फिर क्या था आमिर ने किरण से कान की बाली क्या मांगी, वहीं से दोनों के बीच नजदीकी बढ़नी शुरू हो गई. एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि आज तक वो बाली उन्होंने वापस नहीं की है.

ये भी पढे़ं : आमिर खान और किरन ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया

हैदराबाद : आमिर खान और किरण राव की प्रेम कहानी (Aamir Khan and Kiran Rao Love Story) आमिर किरण की पहली मुलाकात गुजरात के कच्छ में हुई थी. दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने अपनी वर्तमान पत्नी किरण राव को तलाक देने का फैसला किया है,

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर किरण की प्रेम कहानी गुजरात के कच्छ की भूमि से शुरू हुई थी ? जी हां, आमिर और किरण दोनों की मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी और यहीं से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई, जो 15 साल बाद आमिर किरण के तलाक के साथ खत्म हो गई.

ये भी पढे़ं : इस एक्ट्रेस को बता रहे आमिर खान के तलाक की वजह, इस फिल्म में किया था दोनों ने 'रोमांस'

अलग हुए कपल का साझा बयान

शनिवार को दोनों पक्षों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'इन 15 खूबसूरत सालों में हमने जीवन भर के अनुभव, खुशी और खुशी एक साथ साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में आगे बढ़ा है. अब हम अपने में एक नई शुरुआत करना चाहते हैं. 'अब हम पति-पत्नी के रूप में नहीं बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के सदस्यों के रूप में आगे बढ़ेंगे.'

लगान के सेट पर पड़ी थी आमिर की किरण पर नजर

फिल्म 'लगान' में आमिर खान मुख्य भूमिका में थे, जबकि किरण राव फिल्म की सहायक निर्देशक थीं. इस दौरान उनकी इतनी अच्छी दोस्ती हो गई कि कोई खास बातचीत नहीं हुई. किरण ने आमिर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में एक साक्षात्कार में कहा, 'जब हम भुज में शूटिंग के लिए लोकेशन देखने बस में जा रहे थे, तो आमिर सबसे आखिरी में आए और हमारे निर्देशक ने उनको हम सभी से मिलाया. इस दौरान आमिर ने सभी से हाथ मिलाया, मुझे लगा कि आमिर खान डाउन टू अर्थ मैन हैं. जो सभी से आत्मीयता से बात करता था. आमिर की इन चीजों ने मुझे बहुत प्रभावित किया.

किरण की इस चीज पर आया था आमिर का दिल

फिल्म 'लगान' में आमिर खान ने भुवन नामक लीड किरदार निभाया था. फिल्म में अपने किरदार में आमिर ने कान में बाली पहनी थी, लेकिन रोल के मुताबिक बाली पतली थी और उन्हें मोटी बाली चाहिए. सेट पर जब आमिर खान की नजर किरण के कानों पर पड़ी तो वह खुश हो गए. क्योंकि आमिर को जैसी बालियां चाहिए थी वह किरण ने पहनी हुई थी. फिर क्या था आमिर ने किरण से कान की बाली क्या मांगी, वहीं से दोनों के बीच नजदीकी बढ़नी शुरू हो गई. एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि आज तक वो बाली उन्होंने वापस नहीं की है.

ये भी पढे़ं : आमिर खान और किरन ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.