मुंबई : अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी 'फोन भूत' की शूटिंग शुरू कर दी है. गुरुवार को उन्होंने सह-कलाकार ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है.
कैटरीना ने फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सिद्धांत और ईशान के साथ दिख रही हैं.
फोटो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'गैंग'. बता दें कि इस पोस्ट को अब तक 11 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तीनों को उदयपुर में एक झील के किनारे आनंद लेते हुए देखा जा सकता है, जहां वर्तमान में फिल्म की शूटिंग की जा रही है.
फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं.
पढ़ें : सिद्धांत चतुर्वेदी ने मजेदार वीडियो के साथ कैटरीना को वर्कआउट करने का दिया न्योता
अभिनेत्री को आखिरी बार लीड रोल में 2019 की फिल्म 'भारत' में सलमान खान के साथ देखा गया था.
(इनपुट - आईएएनएस)