ETV Bharat / sitara

कार्तिक आर्यन ही नहीं इन 5 बॉलीवुड एक्टर्स की भी है लीन बॉडी, देखें तस्वीरें - बॉलीवुड एक्टर्स जिम

कार्तिक आर्यन के इंस्टाग्राम पर नजर घुमाएंगे तो एक्टर की एक से एक बेहतरीन तस्वीर मिलेगी. ऐसे में बात करेंगे कार्तिक के साथ-साथ उन पांच बॉलीवुड स्टार्स की भी जो अपनी लीन बॉडी (Lean Body) से अपने फैंस के चहेते हैं.

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:09 PM IST

हैदराबाद : कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) फिल्म इंडस्ट्री में एक हैंडसम और चॉकलेटी लुक एक्टर की हैसियत रखते हैं. कार्तिक का दुबला, लेकिन फिट शरीर उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाता है. गुड लुक के साथ वह एक्टिंग के भी पक्के हैं. कार्तिक के इंस्टाग्राम पर नजर घुमाएंगे तो एक्टर की एक से एक बेहतरीन तस्वीर मिलेगी. ऐसे में बात करेंगे कार्तिक के साथ-साथ उन पांच बॉलीवुड स्टार्स की भी जो अपनी लीन बॉडी (Lean Body) से अपने फैंस के चहेते हैं.

रणबीर कपूर

कपूर फैमिली के मोस्ट हैंडसम बॉय रणबीर कपूर फिट रहना पसंद करते हैं. पहली फिल्म सावरिया में उनकी बॉडी और लुक काफी लीन था. रणबीर ने इसी लय को बरकरार रखा है. रणबीर हैवी जिम को पसंद नहीं करते. उनका मानना है कि फिट रहना बहुत जरूरी है. रणबीर बीते दो सालों से भी ज्यादा से फिल्म ब्रह्मास्त्र से चर्चा में हैं.

आदित्य रॉय कपूर

आशिकी 2 फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर भी लीन बॉडी वाले एक्टर्स में शामिल हैं. वह भी अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देते हैं. हालांकि वो भी हैवी जिम को पसंद नहीं करते हैं, यही कारण है उनका फिजिकल स्टेटस कमाल का है. आदित्य अपने इस लीन फिट बॉडी के लिए खाने-पाने का खास ध्यान रखते हैं.

शाहिद कपूर

बॉलीवुड में चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर ने शुरुआत में बॉडी बनाकर एंट्री की थी. कुछ फिल्मों में उन्हें हट्टा-कट्टा देखा गया, लेकिन धीरे-धीरे शाहिद कपूर ने अपनी बॉडी को लीन किया. शाहिद कपूर को फिल्म आर राजकुमार जैसी फिल्मों के बाद से लीन बॉडी में देखा गया है. वह फिट रहने के लिए हल्का-फुल्का जिम करते हैं. शाहिद की अपकमिंग फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसका नाम 'जर्सी' है.

आयुष्मान खुराना

फिल्म विकी डॉनर से जबरदस्त बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना आज एक स्टार हैं. उनके लुक पर उनकी लाखों फैंस दिवानी हैं. आयुष्मान अपनी लीन बॉडी ही नहीं बल्कि स्माइल से भी लड़कियों को दिवानी बनाते हैं. आयुष्मान अपनी बॉडी को लीन बनाने के लिए भरपूर्ण मात्रा में पानी और फैटलेस चीजों को खाना पसंद करते हैं. इन दिनों वह फिल्म 'अनेक' और 'डॉक्टर जी' को लेकर चर्चा में हैं.

सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड में नया मुकाम हासिल कर रहे सुशांत सिंह राजपूत अब दुनिया में नहीं हैं. बीते साल 14 जून को वह अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत की तकरीबन फिल्में हिट थी. इसका कारण उनकी एक्टिंग के साथ उनका गुड लुकिंग और अट्रेक्टिव बॉडी था. सुशांत कमाल के एक्टर थे और उनकी पर्सनैलिटी पर उनकी कई लड़कियां दिवानी थीं.

कार्तिक आर्यन

कार्तिक बॉलीवुड में सबसे लीन बॉय मैन माने जाते हैं. उनका स्लिम चेहरा उनकी पर्सनैलिटी को शूट करता है. वह अपने शरीर को हाइड्रेट रखते हैं और जिम में भी मेहनत करते हैं. कार्तिक का लुक पहले से काफी बदला है, जो उनके फैंस को खूब भाता है. बता दें, कार्तिक की अपकमिंग फिल्म सत्यनायारण की कथा है.

हैदराबाद : कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) फिल्म इंडस्ट्री में एक हैंडसम और चॉकलेटी लुक एक्टर की हैसियत रखते हैं. कार्तिक का दुबला, लेकिन फिट शरीर उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाता है. गुड लुक के साथ वह एक्टिंग के भी पक्के हैं. कार्तिक के इंस्टाग्राम पर नजर घुमाएंगे तो एक्टर की एक से एक बेहतरीन तस्वीर मिलेगी. ऐसे में बात करेंगे कार्तिक के साथ-साथ उन पांच बॉलीवुड स्टार्स की भी जो अपनी लीन बॉडी (Lean Body) से अपने फैंस के चहेते हैं.

रणबीर कपूर

कपूर फैमिली के मोस्ट हैंडसम बॉय रणबीर कपूर फिट रहना पसंद करते हैं. पहली फिल्म सावरिया में उनकी बॉडी और लुक काफी लीन था. रणबीर ने इसी लय को बरकरार रखा है. रणबीर हैवी जिम को पसंद नहीं करते. उनका मानना है कि फिट रहना बहुत जरूरी है. रणबीर बीते दो सालों से भी ज्यादा से फिल्म ब्रह्मास्त्र से चर्चा में हैं.

आदित्य रॉय कपूर

आशिकी 2 फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर भी लीन बॉडी वाले एक्टर्स में शामिल हैं. वह भी अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देते हैं. हालांकि वो भी हैवी जिम को पसंद नहीं करते हैं, यही कारण है उनका फिजिकल स्टेटस कमाल का है. आदित्य अपने इस लीन फिट बॉडी के लिए खाने-पाने का खास ध्यान रखते हैं.

शाहिद कपूर

बॉलीवुड में चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर ने शुरुआत में बॉडी बनाकर एंट्री की थी. कुछ फिल्मों में उन्हें हट्टा-कट्टा देखा गया, लेकिन धीरे-धीरे शाहिद कपूर ने अपनी बॉडी को लीन किया. शाहिद कपूर को फिल्म आर राजकुमार जैसी फिल्मों के बाद से लीन बॉडी में देखा गया है. वह फिट रहने के लिए हल्का-फुल्का जिम करते हैं. शाहिद की अपकमिंग फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसका नाम 'जर्सी' है.

आयुष्मान खुराना

फिल्म विकी डॉनर से जबरदस्त बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर आयुष्मान खुराना आज एक स्टार हैं. उनके लुक पर उनकी लाखों फैंस दिवानी हैं. आयुष्मान अपनी लीन बॉडी ही नहीं बल्कि स्माइल से भी लड़कियों को दिवानी बनाते हैं. आयुष्मान अपनी बॉडी को लीन बनाने के लिए भरपूर्ण मात्रा में पानी और फैटलेस चीजों को खाना पसंद करते हैं. इन दिनों वह फिल्म 'अनेक' और 'डॉक्टर जी' को लेकर चर्चा में हैं.

सुशांत सिंह राजपूत

बॉलीवुड में नया मुकाम हासिल कर रहे सुशांत सिंह राजपूत अब दुनिया में नहीं हैं. बीते साल 14 जून को वह अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत की तकरीबन फिल्में हिट थी. इसका कारण उनकी एक्टिंग के साथ उनका गुड लुकिंग और अट्रेक्टिव बॉडी था. सुशांत कमाल के एक्टर थे और उनकी पर्सनैलिटी पर उनकी कई लड़कियां दिवानी थीं.

कार्तिक आर्यन

कार्तिक बॉलीवुड में सबसे लीन बॉय मैन माने जाते हैं. उनका स्लिम चेहरा उनकी पर्सनैलिटी को शूट करता है. वह अपने शरीर को हाइड्रेट रखते हैं और जिम में भी मेहनत करते हैं. कार्तिक का लुक पहले से काफी बदला है, जो उनके फैंस को खूब भाता है. बता दें, कार्तिक की अपकमिंग फिल्म सत्यनायारण की कथा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.