मुंबई : अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पति, अभिनेता सैफ अली खान के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की है, और कैप्शन में पति को एक मजेदार नाम दिया है.
करीना ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा की. फोटो में करीना, क्रीम कलर की साड़ी पहने दिखाई दे रही है, जबकि सैफ एक क्लासिक काले सूट में शानदार लग रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरे सैफ-हैवेन".
बता दें कि अभिनेत्री वर्तमान में पति सैफ के साथ अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें साझा करती हैं रहती हैं. करीना और सैफ ने 12 अगस्त को घोषणा की थी कि वह फिर से माता-पिता बनने वाले हैं.
पढ़ें : अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म 'मेडे' की शूटिंग शुरू की
बात करें वर्कफ्रंट की तो करीना कपूर ने आमिर खान के साथ अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग पूरी कर ली है.करीना ने इंस्टाग्राम पर शूट के आखिरी दिन की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"और जर्नी खत्म होने वाली है. आज मैंने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म की."
इसके बाद वह करण जौहर की फिल्म 'तख्त' की शूटिंग शुरू करेंगी. जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे.
(इनपुट आईएएनएस)