मुंबई: फिल्मनिर्माता करण जौहर के लिए यह शुक्रवार काफी भावुक कर देने वाला रहा, क्योंकि उनका बेटा यश और बेटी रूही तीन साल के हो गए हैं.
अपने इन प्यारे जुड़वा बच्चों को जन्मदिन की बधाई देते हुए करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'समाज की नजरों में मैं एक सिंगल पैरेंट हूं, लेकिन असलियत में ऐसा बिल्कुल नहीं है.. मेरी मां बेहद ही खूबसरती से मेरे साथ हमारे बच्चों को संभालती हैं.. उनकी मदद के बिना मैं इतना बड़ा निर्णय कभी नहीं ले पाता.. बच्चे आज तीन साल के हो गए और हर गुजरते साल के साथ खुद को धन्य समझने की हमारी भावना अटूट है.. रूही और यश के साथ हमें पूरा करने के लिए मैं इस संसार का शुक्रिया अदा करता हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस पोस्ट के साथ करण ने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह अपने बच्चों और अपनी मां हीरू जौहर के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- मुंबई रेलवे स्टेशन पर हुई 'सूरज पे मंगल भारी' की शूटिंग, ट्रेन में दिखे दिलजीत और मनोज
साल 2017 में सरोगेसी की मदद से इन बच्चों का जन्म हुआ और उनके जन्मदिन की खुशी में करण ने अभी कुछ ही दिनों पहले एक शानदार पार्टी भी रखी थी. पार्टी में कई और सेलेब्रिटीज के साथ शाहरुख अपने बेटे अबराम, करीना अपने बेटे तैमूर और सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया संग शामिल हुईं थीं.
करण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके कई प्रोजेक्ट्स इस साल रिलीज होने वाले हैं, जिनमें सबसे पहला है उनकी फिल्म कंपनी में बना हॉरर-थ्रिलर 'भूतः द हॉन्टेड शिप'. विक्की कौशल स्टारर फिल्म 21 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इसके अलावा काफी समय बाद उनके निर्देशन में हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'तख्त' बनने जा रही है. इसी के साथ उन्होंने फिल्मनिर्माता कपल अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी के साथ 'सियाचीन वॉरियर्स' नामक फिल्म को निर्मित करने के लिए भी कोलैबोरेशन किया है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)