चेन्नईः बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत को हाल ही में आई तमिल थ्रिलर 'अदाई' के हिंदी रीमेक के लिए अपरोच नहीं किया गया है, बुधवार को फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस खबर को कंफर्म किया.
प्रोड्यूसर अरुण पांडियन जिन्हें अदाई के सभी भाषाओं में रीमेक बनाने के अधिकार प्राप्त हैं, 'उन्होंने कहा, हम अदाई के हिंदी रीमेक के साथ बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं . हम इसे बहुत ही पॉपुलर स्टार के साथ करने की प्लानिंग कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स के जवाब में, हमने प्रोजेक्ट के लिए कंगना रनौत को नहीं पूछा है. डायरेक्टर और बाकी का क्रू जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेगा.'
पढ़ें- कंगना ने दिलकश अंदाज में रैम्प वॉक कर किया एलएमआईएफडब्ल्यू समारोह का समापन
रत्ना कुमार द्वारा डायरेक्टेड अदाई में अमाला पॉल लीड रोल में थी. फिल्म की कहानी कामिनी(अमाला) के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि एक फ्री सोल है और एक रात वह विरान बिंल्डिंग में न्यूड उठती हैं.
काफी सारी कंट्रोवर्सी के बटोरने के अलावा फिल्म की लीड हिरोईन द्वारा मेनस्ट्रीम तमिल सिनेमा में इमेज ब्रेक के लिए काफी सराहना भी मिली है.
हालांकि फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन क्रिटिक्स ने फिल्म की सराहना की.