मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपनी अच्छी दोस्त और अभिनेत्री रानी मुखर्जी की हालिया रिलीज फिल्म 'मर्दानी 2' के बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन के लिए सराहना की. रानी को एक 'अनसंग योद्धा' के रूप में संबोधित करते हुए, काजोल ने ट्वीट किया, 'एक और अनसंग योद्धा... रानी आप पर 'मर्दानी 2' के लिए गर्व है. # मर्दानी 2 # रानी मुखर्जी.'
-
One more unsung warrior.... proud of you Rani for Mardaani 2. 👏👏👏#Mardaani2 #RaniMukerji
— Kajol (@itsKajolD) December 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">One more unsung warrior.... proud of you Rani for Mardaani 2. 👏👏👏#Mardaani2 #RaniMukerji
— Kajol (@itsKajolD) December 16, 2019One more unsung warrior.... proud of you Rani for Mardaani 2. 👏👏👏#Mardaani2 #RaniMukerji
— Kajol (@itsKajolD) December 16, 2019
पढ़ें: 'तानाजी' से काजोल-अजय की नई तस्वीर ने जीता दिल
'हिचकी' अभिनेत्री ने 'मर्दानी 2' की सफलता की नींव रखी है, जो देश भर में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है. रानी मुखर्जी ने फिल्म में निडर और प्रतिबद्ध पुलिस अधीक्षक (एसपी) की भूमिका को दोहराया है.
बता दें काजोल अपनी आगामी फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' के लिए तैयारी कर रही हैं. जिसमें वह अजय देवगन की ऑन स्क्रीन पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म को अजय देवगन की एडीएफ और भूषण कुमार की टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है.
फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. फिल्म में कालोज और अजय देवगन के साथ सैफ अली खान, शरद केलकर और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी.
बता दें, रानी मुखर्जी की यह फिल्म काफी विवाद के बीच रिलीज हुई है. इसको लेकर विवाद की शुरुआत फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से हुई है. इसमें एक सीरियल रेपिस्ट और खूनी को दिखाया गया है जो शहर में कम उम्र की लड़कियों को अपने निशाने पर लाता है, ऐसा कहा गया है कि यह सच्ची घटना से प्रेरित है.
रानी मुखर्जी फिल्म में पुलिस अफसर शिवानी रॉय की अपनी भूमिका को दोहरा रही हैं, जो उस अपराधी को दो दिनों में पकड़ने की बात ठान लेती है.
इनपुट-आईएएनएस