मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जो उनकी पत्नी प्रिया रुंचल के साथ एक शादी समारोह के दौरान ली गई है.
तस्वीर में जॉन बड़े ही ट्रेडिशनल अंदाज में पत्नी और परिवार के अन्य लोगों के साथ तस्वीर क्लिक कराते नजर आ रहे हैं. प्रिया ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि एक पुरानी और यादगार तस्वीर. यह मेरे एक बचपन के दोस्त की शादी की तस्वीर है.
प्रिया के इस तस्वीर पर उनके फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने इस तस्वीर को बेहद प्यारी बताया है. जबकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि जॉन और प्रिया को साथ में देखकर काफी अच्छा लगा. वहीं कुछ यूजर्स ने जॉन और प्रिया की सलामती की दुआएं भी मांगनी शुरू कर दीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
जबकि कुछ ने हालचाल पूछते हुए कि कहा कि उम्मीद है आप दोनों स्वस्थ होंगे. अपना ध्यान रखिए. कई लोगों ने कहा कि प्रिया काफी सुंदर दिख रही हैं जबकि जॉन हमेशा की तरह ही इस तस्वीर में भी एकदम कमाल के लग रहे हैं.
एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने बताया था कि उनकी पत्नी प्रिया मीडिया से दूर रहना पसंद करती हैं, जो कि उन्हें भी काफी पसंद हैं. जॉन ने कहा था, "असल में वह बहुत प्राइवेट रहने वाली इंसान है. उन्होंने लंदन के बिजनेस स्कूल से अपनी बिजनेस की पढ़ाई पूरी की है. उससे पहले वह लॉस एंजिल्स में थीं. आज भी वह अपने काम खुद ही चुनती है. मुझे यह काफी पसंद है."
गौरतलब है कि साल 2013 में जॉन अब्राहम ने गुपचुप तरीके से प्रिया से शादी की थी. उन्होंने इसकी भनक भी मीडिया को नहीं लगने दी थी. उनकी शादी की खबर मीडिया को तब लगी जब एक फैन ने उन्हें नए साल की बधाई में जॉन व प्रिया अब्राहम का नाम दिया.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन आने वाले दिनों में जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह के साथ लक्ष्य राज आंनद की अगली फिल्म में नजर आएंगे. इसके बाद वह संजय गुप्ता की मुंबई की गैंगस्टर वाली फिल्म 'मुंबई सागा' में दिखाई देंगे. इसमें उनके साथ सुनील शेट्टी, इमरान हाशमी, काजल अग्रवाल और जैकी श्रॉफ प्रमुख भूमिकाओं में होंगे.