ETV Bharat / sitara

शेखर कपूर के दावे पर बोले जावेद : 'मिस्टर इंडिया' आपका आइडिया नहीं था' - मिस्टर इंडिया 2 पर बोले जावेद अख्तर

डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने हाल ही में 'मिस्टर इंडिया 2' बनाने का ऐलान किया था. जिसके बाद ओरिजिनल फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर क्रिएटिव राइटस को लेकर नाराज नजर आए. इसी बीच गीतकार और राइटर जावेद अख्तर ने शेखर के फिल्म को लेकर किए गए दावे पर कहा कि 'मिस्टर इंडिया आपका आइडिया नहीं था'.

Javed Akhtar miffed with Shekhar Kapur
Javed Akhtar miffed with Shekhar Kapur
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:10 PM IST

मुंबई : मिस्टर इंडिया 2 को बनाए जाने का ऐलान जब से अली अब्बास जफर ने किया है तब से ही यह फिल्म चर्चाओं में है. एक तरफ जहां अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर इससे खफा नजर आईं. वहीं ओरिजिनल फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर ने भी फिल्म के क्रिएटिव राइटस को लेकर अपनी नाराजगी जताई. इसी बीच जावेद अख्तर ने शेखर के फिल्म को लेकर किए गए दावे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मिस्टर इंडिया शेखर का आइडिया नहीं था.

अख्तर का यह कमेंट कपूर के एक ट्वीट के जवाब में है, जिसमें लिखा गया था, "अगर आप एक निर्देशक के बहुत सफल काम के आधार पर एक फीचर फिल्म का रीमेक बना रहे हैं, तो क्या निर्देशक के पास उस पर कोई रचनात्मक अधिकार नहीं है?

निर्देशक के ट्वीट का जवाब देते हुए, कवि ने फिल्म के निर्माण में अपने योगदान को रेखांकित किया और कहा, "यह आपका आइडिया नहीं था."

अख्तर ने ट्वीट किया, "शेखर साहब, कहानी, परिस्थितियां, किरदार, डायलॉग्स, गीत के बोल और यहां तक की शीर्षक भी आपका नहीं था. मैंने यह सब आपको दिया है. हां आपने इसे बहुत अच्छी तरह से निभाया है. लेकिन फिल्म पर आपका दावा कैसे हो सकता है. यह आपका विचार नहीं था. यह आपका सपना नहीं था.'

  • Shekhar saheb the story the situations the scenes the characters the dialogue the lyrics even the title none of these were yours .I gave it all to you . Yes you execute it very well but how can your claim on the film be more than mine . It wasn’t you idea . It wasn’t your dream

    — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि इससे पहले भी एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में जावेद इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा था, 'आज शेखर कपूर इस बात से नाराज हैं कि मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स ने उनसे बात नहीं की लेकिन उन्हें शेखर से बात क्यों करनी चाहिए थी ?

मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स मोरल ग्राउंड पर तो उनसे बात करने के लिए बाध्य हो सकते हैं लेकिन लीगली उनके सामने कोई बाध्यता नहीं है और उनकी यह क्रिएटिव सोच तब कहां थी जब उन्होंने बाउंड स्क्रिप्ट के बिना ही शूटिंग शुरू कर दी थी ?

शेखर कपूर ने जब अपनी मिस्टर इंडिया बनाई थी तब उन्होंने अपने मुताबिक काम किया था और आज जब लोग अपने हिसाब से फैसले ले रहे हैं तो उन्हें परेशानी हो रही है.'

बता दें कि ओरिजिनल फिल्म 'मिस्टर इंडिया' भारतीय सिनेमा की पहली साइंस-फाई फिल्मों में से एक थी और इसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थे.

मुंबई : मिस्टर इंडिया 2 को बनाए जाने का ऐलान जब से अली अब्बास जफर ने किया है तब से ही यह फिल्म चर्चाओं में है. एक तरफ जहां अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर इससे खफा नजर आईं. वहीं ओरिजिनल फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर ने भी फिल्म के क्रिएटिव राइटस को लेकर अपनी नाराजगी जताई. इसी बीच जावेद अख्तर ने शेखर के फिल्म को लेकर किए गए दावे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मिस्टर इंडिया शेखर का आइडिया नहीं था.

अख्तर का यह कमेंट कपूर के एक ट्वीट के जवाब में है, जिसमें लिखा गया था, "अगर आप एक निर्देशक के बहुत सफल काम के आधार पर एक फीचर फिल्म का रीमेक बना रहे हैं, तो क्या निर्देशक के पास उस पर कोई रचनात्मक अधिकार नहीं है?

निर्देशक के ट्वीट का जवाब देते हुए, कवि ने फिल्म के निर्माण में अपने योगदान को रेखांकित किया और कहा, "यह आपका आइडिया नहीं था."

अख्तर ने ट्वीट किया, "शेखर साहब, कहानी, परिस्थितियां, किरदार, डायलॉग्स, गीत के बोल और यहां तक की शीर्षक भी आपका नहीं था. मैंने यह सब आपको दिया है. हां आपने इसे बहुत अच्छी तरह से निभाया है. लेकिन फिल्म पर आपका दावा कैसे हो सकता है. यह आपका विचार नहीं था. यह आपका सपना नहीं था.'

  • Shekhar saheb the story the situations the scenes the characters the dialogue the lyrics even the title none of these were yours .I gave it all to you . Yes you execute it very well but how can your claim on the film be more than mine . It wasn’t you idea . It wasn’t your dream

    — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि इससे पहले भी एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में जावेद इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा था, 'आज शेखर कपूर इस बात से नाराज हैं कि मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स ने उनसे बात नहीं की लेकिन उन्हें शेखर से बात क्यों करनी चाहिए थी ?

मिस्टर इंडिया 2 के मेकर्स मोरल ग्राउंड पर तो उनसे बात करने के लिए बाध्य हो सकते हैं लेकिन लीगली उनके सामने कोई बाध्यता नहीं है और उनकी यह क्रिएटिव सोच तब कहां थी जब उन्होंने बाउंड स्क्रिप्ट के बिना ही शूटिंग शुरू कर दी थी ?

शेखर कपूर ने जब अपनी मिस्टर इंडिया बनाई थी तब उन्होंने अपने मुताबिक काम किया था और आज जब लोग अपने हिसाब से फैसले ले रहे हैं तो उन्हें परेशानी हो रही है.'

बता दें कि ओरिजिनल फिल्म 'मिस्टर इंडिया' भारतीय सिनेमा की पहली साइंस-फाई फिल्मों में से एक थी और इसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:10 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.