मुंबई: पंजाबी स्टार जस्सी गिल ने 'एहना चौनी आ' को रिलीज कर दिया है. उन्होंने इस गाने को लॉकडाउन के दौरान फोन से शूट किया है.
एक सूत्र के मुताबिक, गाना तैयार था और उन्हें इसे वीडियो के साथ रिलीज करना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण पूरी टीम का जुटना संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने इसे फोन पर फिल्माया.
जस्सी ने कहा, 'यह गाना मेरे अन्य गानों की तरह ही मधुर है और पूरी तरह से प्यार के बारे में है. पूरे वीडियो को आईफोन 11 प्रो पर फिल्माना एक अलग अनुभव रहा और हमें यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे.'
रोमांटिक सिंगल को यूट्यूब पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में हॉर्ट इमोजी पोस्ट किए हैं और फोन पर गाने को शूट करने के लिए गायक की तारीफ की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर बनीं कार्तिक के शो की फैन!
गायक और अभिनेता ने लोगों से घर पर रहने, सुरक्षित रहने और सभी जरूरी एहतियात बरतने को भी कहा है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)