मुंबईः स्वर्गीय वेटरन बॉलीवुड एक्टर श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर मंगलवार को एक साल और बड़ी हो गईं और बॉलीवुड डीवा जान्हवी कपूर ने अपनी बहन के जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोडी़ है.
अपनी छोटी बहन के 20वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए जान्हवी कपूर ने अपनी बहन के साथ बिताए खूबसूरत पलों की यादों को सहेज कर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए.
पोस्ट में दोनों बहनों की लविंग वीडियोज और तस्वीरें नजर आ रहीं हैं जिनमें कुछ हॉलिडे की है और कुछ थ्रोबैक तस्वीरें हैं.
अभिनेत्री ने फोटोज पोस्ट करते हुए लिखा, 'तुम पर बहुत गर्व है. तुम मेरी लाइफलाइन हो. हैप्पी बर्थडे. तुम्हें बहुत मिस कर रहीं हूं.'
- View this post on Instagram
I’m so proud of you. You’re my lifeline. Happy birthday I miss you so much ❤️❤️❤️❤️
">
पढ़ें- वरुण धवन और जान्हवी कपूर ने फैंस संग खेला पेंटबॉल
फिलहाल खुशी अपने परिवार से दूर न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहीं हैं.
जान्हवी कपूर के अलावा उनकी बड़ी कजन सोनम कपूर ने भी बर्थडे गर्ल को विश किया.
सोनम कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में खुशी कपूर की प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे खुशी! उम्मीद है तुम्हारा खास दिन वह सब कुछ लेकर आए जिसकी तुमने कभी तम्मना की हो!'