मुंबईः कौन हो तुम? ईरा खान यह पूछते हुए आपको अपने तीखे स्टाइलिश अंदाज से मदहोश कर देंगी.
ईरा, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी, अपने फोटोशूट के लिए दिए गए पोज की पिक्चर इंस्टाग्राम पर अपलोड करके इंस्टा को फायर-अप कर रहीं हैं. ईरा ने हॉट फोटो के साथ कैप्शन दिया, 'हू आर यू?'
पढ़ें- भारत में गूगल पर इस साल भी सबसे ज्यादा सर्च की गईं सनी लियोन
सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक फोटो में ईरा ने लेदर का लिटिल ब्लैक नंबर के साथ रेड कर्ल्स पहने हुए है जो ईरा पर खूब फब रही हैं.ईरा ने अपने इस हॉट शॉट के बारे में कहा, "मैंने कभी इस सवाल का जवाब नहीं दिया (कौन हो तुम..) लेकिन जिंदगी के अलग-अलग पॉइन्ट्स पर, मैं इस सवाल से परेशान हुईं हूं या मुझे शांति मिली है कि इस सवाल का अभी तक जवाब नहीं मिला. एक्साइटिंग मोमेंट्स वह थे जब आपको अहसास होता है कि आप चुन सकते हैं कि आप को क्या बनना है और कैसे कई चीजें बनते हैं....इस पीस में, फैशन मेरे एक्सप्लोरेशन का टूल है. लेकिन बस यह है कि...यह एक्सप्लोरेशन के कई आईडियाज में से एक है."