हैदराबाद : दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के सेट पर ऋषि कपूर को याद कर भावुक हो गईं.
बता दें कि शो में ऋषि -नीतू के स्पेशल एपिसोड में ऋषि के दोस्तों और बेटी ने उन्हे याद किया. यह सब देख कर नीतू अपने आंसू रोक नहीं पाईं और भावुक हो गईं.
नीतू ने हाल ही में रियलिटी शो के लिए शूट किया. शो का प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है. प्रमोशनल वीडियो में जब उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और जीतेंद्र और राकेश रोशन ऋषि को याद कर रहे हैं, तब नीतू भावुक होती हुई दिखाई दे रही हैं.
पढ़ें : नीतू ने बेटी रिद्धिमा के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट
जीतेंद्र ने प्रमोशनल वीडियो में ऋषि के कठिन समय में चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए, नीतू की सराहना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
नीतू और ऋषि ने 'खेल खेल में', 'रफू चक्कर', 'कभी कभी', 'अमर अकबर एंथनी', 'दुनिया मेरी जेब में', 'जहरीला इंसान', 'जिंदा दिल', 'दूसरा आदमी', 'अंजाने में', 'झूठा कहीं का' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है.
पढ़ें : नीतू कपूर ने 'जुग जुग जियो' की शूटिंग पूरी की
ऋषि कैंसर के इलाज के लिए लगभग एक साल तक अमेरिका में रहे. उन्होंने पिछले साल 30 अप्रैल के दिन अंतिम सांस ली.