हैदराबाद : फिल्म 'हीरोपंती 2' में बबलू के किरादर में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर धमाल करने की फिराक में हैं. एक्टर ने बुधवार (16 मार्च) को फिल्म के नए पोस्टर शेयर किये हैं. साथ ही बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा. ‘हीरोपंती 2’ के नए पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का दमदार लुक नजर आ रहा है. पोस्टर में टाइगर श्रॉफ गाड़ी के आगे हाथों में गन लिए बैठे हैं. फैंस को अब 'हीरोपंती-2' के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिल्म इस साल ईद के मौके पर 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
टाइगर श्रॉफ ने फिल्म के नए पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये हैं. पोस्ट शेयर कर टाइगर ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कल यानि 17 मार्च को छोटी होली के मौके पर रिलीज होगा. इसके साथ ही टाइगर ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के किरदार से भी पर्दा उठाया है. फिल्म में तारा के किरदार का नाम इनाया होगा. 'हीरोपंती' में लीड किरदार कृति सेनन ने प्ले किया था.
फिल्म में कौन होगा विलेन?
फिल्म में इस बार विलेन की भूमिका में मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं. अगर ऐसा हुआ तो फैंस के लिए फिल्म कमाल की होने वाली है. क्योंकि नवाजुद्दीन की एक्टिंग ही फिल्म को हिट कराने में बड़ा अहम रोल अदा करती है और दर्शकों का एंटरटेनमेंट होता है वो अलग. बता दें, टाइगर और नवाजुद्दीन को इससे पहले फिल्म 'मुन्ना माइकल' में देखा गया था.
अहमद और टाइगर की जोड़ी
अहमद खान द्वारा निर्देशित 'हीरोपंती-2' का एलान बीते साल किया गया था. अहमद खान और टाइगर की जोड़ी 'बागी 2' और 'बागी 3' में देख चुके है. इनकी फिल्मों को दर्शक पसंद करते हैं. ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि अहमद और टाइगर एक बार फिर बड़ा धमाका करने वाले हैं.
इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने 'हीरोपंती-2' के सेट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. एक तस्वीर में वह हैलोवीन वाली कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे थे. जिसमें टाइगर श्रॉफ का लुक काफी अलग दिख रहा था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने खास पोस्ट भी लिखा था.
ये भी पढे़ं : सलमान खान 'गॉडफादर' से टॉलीवुड में करेंगे एंट्री, मेगास्टार चिरंजीवी बोले- आपका स्वागत है भाई