मुंबई : सारा अली खान के बाद अब इब्राहिम भी बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. यह बात कोई और नहीं खुद उनके पापा सैफ बोल रहे हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार सैफ ने कहा, "इब्राहिम एक्टिंग करियर के लिए तैयार मालूम होते हैं और क्यों नहीं? मैं अपने सभी बच्चों को इस प्रोफेशन में देखना पसंद करूंगा. यहां पर काम करना बेस्ट है."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
उन्होंने इंटरव्यू में कहा, "मुझे याद है कि 17-18 की उम्र में मैं एक मेस था. एक्टिंग ने मुझे खुद को बर्बाद करने से बचाया था. एक जॉब होना, पहचान बनने की वजह से मुझमें जॉब सैटिस्फैक्शन मिला और मुझे वो सब दिया, जो मैं चाहता था."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हांलाकि सैफ अली खान ने पहले किसी इंटरव्यू में कहा था की वो चाहते हैं की इब्राहिम एक्टिंग में आने से पहले अपने यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करें. बता दें कि सारा अली खान ने भी बॉलीवुड डेब्यू से पहले यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी की थी.
हाल ही में, इब्राहिम अली खान अपनी बहन सारा अली खान के साथ एक मैगज़ीन कवर पर और एक कपड़ों के ब्रांड के लिए फोटोशूट में दिखाई दिए थे. इस फोटोशूट को काफी पसंद किया गया था.
पढ़ें : हैप्पी बर्थडे तब्बू : एक अदाकारा जो हैं दर्शकों के साथ आलोचकों की भी चहेती
अब्राहिम अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी फैन फॉलोइंग किसी से कम नहीं है.