ETV Bharat / sitara

फराह ने बेटी ने कोविड-19 राहत अभियान में दिए 2.5 लाख रुपये, फिल्ममेकर ने कहा-धन्यवाद - Farah thanks contributors for donating more than Rs 2.5 lakh to daughter's COVID-19 relief drive

फराह खान की बेटी अन्या ने स्केचेज बनाकर 2.5 लाख से ज्यादा रुपए जुटा लिए हैं. इन पैसों को वह कोविड-19 राहत अभियान में दान करेंगी. इस बात की जानकारी फराह ने एक वीडियो शेयर करके दी, जिसमें अन्या द्वारा बनाए हुए 100 से ज्यादा स्केचेज दिख रहे हैं. फराह ने बेटी को धन्वाद भी कहा.

Farah thanks contributors for donating more than Rs 2.5 lakh to daughter's COVID-19 relief drive
फराह ने बेटी ने कोविड-19 राहत अभियान में दिए 2.5 लाख रुपये, फिल्ममेकर ने कहा-धन्यवाद
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:05 PM IST

मुंबई : फिल्ममेकर फराह खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी अन्या के बनाए हुए स्केचेज को दिखाया.

यह सारे स्केचेज अन्या ने आवारा पशुओं की मदद के लिए बनाए हैं. फराह ने बताया कि ऐसा करते हुए अन्या अब तक 2.5 लाख से ज्यादा रुपए जुटाकर दान कर चुकी हैं.

फराह की बेटी के इस नेक काम की कई सेलेब्स ने तारीफ की.

वीडियो के साथ कैप्शन में फराह ने लिखा, '100 से ज्यादा स्केचेज बन चुके हैं, जिनसे 2.5 लाख से ज्यादा रुपए इकट्ठे हुए और दान किए गए. योगदान देने वाले सभी उदार लोगों का धन्यवाद. अन्या दूसरे राउंड के ऑर्डर लेने के लिए भी तैयार हैं. वीडियो को दीवा कुंदर (बेटी) ने शूट किया है.' वीडियो में 12 साल की अन्या के बनाए सारे स्केच एग्जीबिशन की तरह घर में सजाकर रखे हुए दिखे.

पोस्ट की कार्तिक आर्यन, भावना पांडे, सोनू सूद, अपारशक्ति खुराना और रकुलप्रीत सिंह समेत कई सेलेब्स ने कॉमेंट करते हुएतारीफ की.

कार्तिक ने लिखा, 'सो कूल' तो फराह ने उनसेकहा, 'ऑर्डर दें'. सोनू सूद ने कॉमेंट करते हुए अन्या को 'सच्चा रॉकस्टार' बताया. तो फराह ने लिखा, 'आप ही के लिए हैं'. रकुलप्रीत ने लिखा, 'वॉव लवली'.

पढ़ें- 'मेरी प्यारी बिंदु' के 3 साल : आयुष्मान, परिणीति ने याद किए कोलकाता के दिन

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सड़क पर रहने वाले पशुओं और बेघर लोगों के खाने-पीने के इंतजाम के लिए अन्या पालतू पशुओं के स्केच बनाकर पैसे जुटा रही हैं. वह प्रत्येक स्केच के बदले एक हजार रुपए लेती है और अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स उनसे अपने पेट्स के स्केच बनवा चुके हैं.

(इनपुट-एएनआई)

मुंबई : फिल्ममेकर फराह खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी अन्या के बनाए हुए स्केचेज को दिखाया.

यह सारे स्केचेज अन्या ने आवारा पशुओं की मदद के लिए बनाए हैं. फराह ने बताया कि ऐसा करते हुए अन्या अब तक 2.5 लाख से ज्यादा रुपए जुटाकर दान कर चुकी हैं.

फराह की बेटी के इस नेक काम की कई सेलेब्स ने तारीफ की.

वीडियो के साथ कैप्शन में फराह ने लिखा, '100 से ज्यादा स्केचेज बन चुके हैं, जिनसे 2.5 लाख से ज्यादा रुपए इकट्ठे हुए और दान किए गए. योगदान देने वाले सभी उदार लोगों का धन्यवाद. अन्या दूसरे राउंड के ऑर्डर लेने के लिए भी तैयार हैं. वीडियो को दीवा कुंदर (बेटी) ने शूट किया है.' वीडियो में 12 साल की अन्या के बनाए सारे स्केच एग्जीबिशन की तरह घर में सजाकर रखे हुए दिखे.

पोस्ट की कार्तिक आर्यन, भावना पांडे, सोनू सूद, अपारशक्ति खुराना और रकुलप्रीत सिंह समेत कई सेलेब्स ने कॉमेंट करते हुएतारीफ की.

कार्तिक ने लिखा, 'सो कूल' तो फराह ने उनसेकहा, 'ऑर्डर दें'. सोनू सूद ने कॉमेंट करते हुए अन्या को 'सच्चा रॉकस्टार' बताया. तो फराह ने लिखा, 'आप ही के लिए हैं'. रकुलप्रीत ने लिखा, 'वॉव लवली'.

पढ़ें- 'मेरी प्यारी बिंदु' के 3 साल : आयुष्मान, परिणीति ने याद किए कोलकाता के दिन

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सड़क पर रहने वाले पशुओं और बेघर लोगों के खाने-पीने के इंतजाम के लिए अन्या पालतू पशुओं के स्केच बनाकर पैसे जुटा रही हैं. वह प्रत्येक स्केच के बदले एक हजार रुपए लेती है और अब तक कई बॉलीवुड सेलेब्स उनसे अपने पेट्स के स्केच बनवा चुके हैं.

(इनपुट-एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.