मुंबई: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी के बीच अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय खाली निकालकर अपने वॉर्डरोब को साफ किया और अब वह खुद की देखभाल कर खाली समय का सदुपयोग कर रही हैं.
दीपिका ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक दूसरी तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक फेस रोलर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.
तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सीजन 1 : एपिसोड 2, कोविड-19 के समय में प्रोडक्टिविटी.'
- View this post on Instagram
Season 1:Episode 2 Productivity in the time of COVID-19!😷 #selflove #selfcare
">
पढ़ें- कोरोना वायरस : संघर्ष से लड़ रहे परिवारों के लिए आयुष्मान ने लिखी यह कविता
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आने वाले समय में दीपिका, कबीर खान के निर्देशन में बनीं स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' में अहम रोल में नजर आएंगी.
यह फिल्म साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. इसमें उस वक्त टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में अभिनेता रणवीर सिंह नजर आएंगे और दीपिका उनकी पत्नी रोमी के किरदार में दिखेंगी.
इसके अलावा अभिनेत्री ने अपने अगले प्रोजेक्ट 'द इंटर्न' के रीमेक का भी ऐलान किया है. रॉबर्ट डी नीरो और ऐनी हैथवे स्टारर 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में ऐनी का किरदार दीपिका निभाएंगी और रॉबर्ट का कैरेक्टर वेटरन बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर निभाने वाले हैं.
दीपिका के अलावा करीब-करीब सभी बॉलीवुड स्टार्स कोरोना को लेकर काफी चिंतिंत और सतर्क हैं. अभिनेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सावधानी बरतने और शांत रहने की अपील की है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)