ETV Bharat / sitara

आयुष्मान के साथ लाइव के दौरान जोर-जोर से बात करने पर दीपिका ने रणवीर को लगाई फटकार - deepika padukone got angry at ranveer singh

हाल ही आयुष्मान खुराना इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे. इस दौरान उन्होंने बीच में रणवीर सिंह को भी लाइव पर ज्वाइन कर लिया. रणवीर सो कर उठे थे. दोनों दोस्त जोर-जोर से बाते कर रहे थे. तभी रणवीर कहते हैं, 'अच्छा चलो बाय-बाय, तुम्हारी भाभी डांट रही हैं.' इतना कहकर वह ऑफलाइन चले गए. उनके जाने के बाद आयुष्मान ने कहा वह चले गए हैं क्योंकि भाभी उन्हें डांट रही हैं.

deepika padukone got angry at ranveer singh for chatting loudly with ayushmann khurrana
आयुष्मान के साथ लाइव के दौरान जोर-जोर से बात करने पर दीपिका ने रणवीर को लगाई फटकार
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 11:33 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है.

इन दिनों चल रहे लॉकडाउन में दोनों घर पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों ही कलाकार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं.

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर को पत्नी दीपिका पादुकोण की फटकार सुननी पड़ी.

दरअसल, आयुष्मान खुराना हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे. इस दौरान उन्होंने बीच में रणवीर को भी लाइव पर ज्वाइन कर लिया. रणवीर सो कर उठे थे. दोनों दोस्त जोर-जोर से बाते कर रहे थे. सो कर उठने के बाद रणवीर अपने लंबे-लंबे बालों को ठीक कर रहे थे कि उन्हें देखने के बाद आयुष्मान भी अपनी कैप निकाल देते हैं और उन्हें अपने बाल दिखाते हैं. इसके बाद दोनों जोर से हंसने लगते हैं और तभी रणवीर कहते हैं, 'अच्छा चलो बाय-बाय, तुम्हारी भाभी डांट रही हैं, कह रही है मैं जूम कॉल कर रही हूं चिल्लाओ मत'.

  • Ranveer Singh joining Ayushmann Khurrana live on Instagram ♥️

    _
    He just woke up 🤣♥️ pic.twitter.com/OeHQQdSXeM

    — RanveerSingh TBT | #83🏏♥️ (@RanveerSinghtbt) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणवीर के जाते-जाते आयुष्मान उनसे कहते हैं, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं और मैं तुम्हें याद करता हूं'. रणवीर ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं आयुष' और यह कहकर वह लेफ्ट हो जाते हैं.

रणवीर के जाने के बाद आयुष्मान फैंस से कहते हैं कि वह चले गए हैं क्योंकि भाभी उन्हें डांट रही हैं.

यह वीडियो रणवीर के फैन पेज पर शेयर किया गया है. जिसको दोनों कलाकारों के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

पढ़ें : मलाइका ने बहन संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, 15 साल पहले ऐसी दिखती थीं एक्ट्रेस

वर्कफ्रंट की बात करें रणवीर फिल्म '83' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ दीपिका भी दिखेंगी. शादी के बाद यह जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगी.

मुंबई : बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है.

इन दिनों चल रहे लॉकडाउन में दोनों घर पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों ही कलाकार सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं.

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर को पत्नी दीपिका पादुकोण की फटकार सुननी पड़ी.

दरअसल, आयुष्मान खुराना हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे. इस दौरान उन्होंने बीच में रणवीर को भी लाइव पर ज्वाइन कर लिया. रणवीर सो कर उठे थे. दोनों दोस्त जोर-जोर से बाते कर रहे थे. सो कर उठने के बाद रणवीर अपने लंबे-लंबे बालों को ठीक कर रहे थे कि उन्हें देखने के बाद आयुष्मान भी अपनी कैप निकाल देते हैं और उन्हें अपने बाल दिखाते हैं. इसके बाद दोनों जोर से हंसने लगते हैं और तभी रणवीर कहते हैं, 'अच्छा चलो बाय-बाय, तुम्हारी भाभी डांट रही हैं, कह रही है मैं जूम कॉल कर रही हूं चिल्लाओ मत'.

  • Ranveer Singh joining Ayushmann Khurrana live on Instagram ♥️

    _
    He just woke up 🤣♥️ pic.twitter.com/OeHQQdSXeM

    — RanveerSingh TBT | #83🏏♥️ (@RanveerSinghtbt) June 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणवीर के जाते-जाते आयुष्मान उनसे कहते हैं, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं और मैं तुम्हें याद करता हूं'. रणवीर ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं आयुष' और यह कहकर वह लेफ्ट हो जाते हैं.

रणवीर के जाने के बाद आयुष्मान फैंस से कहते हैं कि वह चले गए हैं क्योंकि भाभी उन्हें डांट रही हैं.

यह वीडियो रणवीर के फैन पेज पर शेयर किया गया है. जिसको दोनों कलाकारों के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

पढ़ें : मलाइका ने बहन संग शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, 15 साल पहले ऐसी दिखती थीं एक्ट्रेस

वर्कफ्रंट की बात करें रणवीर फिल्म '83' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ दीपिका भी दिखेंगी. शादी के बाद यह जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.