ETV Bharat / sitara

"लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित होंगी इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता - इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता

इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता को "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा...एकेडमी ऑफ कैनेडियन सिनेमा एंड टेलीविजन ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी.

इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता
author img

By

Published : Feb 8, 2019, 9:17 PM IST

हैदराबाद : इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता को एकेडमी ऑफ कैनेडियन सिनेमा एंड टेलीविजन द्वारा "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा. द कैनेडियन एकेडमी ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी.


द कैनेडियन एकेडमी ने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा- "हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि दीपा मेहता को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा. हमें मेहता की कलात्मकता की पहचान और कनाडा के मनोरंजन उद्योग में उनके जबरदस्त प्रभाव पर गर्व है."

lifetime achievement award
इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता
undefined


इस दौरान दीपा मेहता ने भी द कैनेडियन एकेडमी को प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कैनेडियन एकेडमी का बहुत-बहुत शुक्रिया. आपने मेरा दिन बना दिया."


बता दें कि कैनेडियन स्क्रीन अवार्डस, कैनेडियन सिनेमा और टेलीविजन की ओर से प्रतिवर्ष पुरस्कार दिए जाते हैं, जो कैनेडियन फिल्म, अंग्रेजी भाषा के टेलीविजन और डिजिटल मीडिया प्रोडक्शन में उत्कृष्टता को मान्यता देते हैं.


इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता ने 'फायर', 'अर्थ' और 'वाटर' जैसी कई शानदार फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है. आपको बता दें कि मेहता की अर्थ फिल्म को भारत के जरिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के अकादमी पुरस्कार के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में प्रस्तुत किया गया था.

lifetime achievement award
इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता
undefined


साथ ही 'वाटर' सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए कनाडा की आधिकारिक प्रविष्टि थी, जबकि 'अर्थ' भारत द्वारा विदेशी भाषा श्रेणी में सबसे पहले ऑस्कर नामांकन पाने वाली फिल्म थी.


मई 2012 में मेहता को लाइफटाइम आर्टिस्टिक अचीवमेंट के लिए गवर्नर जनरल्स परफॉर्मिग आर्ट्स अवार्ड भी मिला. यह प्रदर्शन कला में कनाडा का सर्वोच्च सम्मान है.

हैदराबाद : इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता को एकेडमी ऑफ कैनेडियन सिनेमा एंड टेलीविजन द्वारा "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा. द कैनेडियन एकेडमी ने अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी.


द कैनेडियन एकेडमी ने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा- "हम यह घोषणा करते हुए उत्साहित हैं कि दीपा मेहता को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा. हमें मेहता की कलात्मकता की पहचान और कनाडा के मनोरंजन उद्योग में उनके जबरदस्त प्रभाव पर गर्व है."

lifetime achievement award
इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता
undefined


इस दौरान दीपा मेहता ने भी द कैनेडियन एकेडमी को प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कैनेडियन एकेडमी का बहुत-बहुत शुक्रिया. आपने मेरा दिन बना दिया."


बता दें कि कैनेडियन स्क्रीन अवार्डस, कैनेडियन सिनेमा और टेलीविजन की ओर से प्रतिवर्ष पुरस्कार दिए जाते हैं, जो कैनेडियन फिल्म, अंग्रेजी भाषा के टेलीविजन और डिजिटल मीडिया प्रोडक्शन में उत्कृष्टता को मान्यता देते हैं.


इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता ने 'फायर', 'अर्थ' और 'वाटर' जैसी कई शानदार फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है. आपको बता दें कि मेहता की अर्थ फिल्म को भारत के जरिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के अकादमी पुरस्कार के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में प्रस्तुत किया गया था.

lifetime achievement award
इंडो-कनाडाई फिल्म निर्माता दीपा मेहता
undefined


साथ ही 'वाटर' सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए कनाडा की आधिकारिक प्रविष्टि थी, जबकि 'अर्थ' भारत द्वारा विदेशी भाषा श्रेणी में सबसे पहले ऑस्कर नामांकन पाने वाली फिल्म थी.


मई 2012 में मेहता को लाइफटाइम आर्टिस्टिक अचीवमेंट के लिए गवर्नर जनरल्स परफॉर्मिग आर्ट्स अवार्ड भी मिला. यह प्रदर्शन कला में कनाडा का सर्वोच्च सम्मान है.

ZCZC
PRI COM ECO ESPL
.NEWDELHI DCM63
BIZ-RESULTS-IRB INFRA
IRB Infra net profit rises 6 pc to Rs 219 cr in Q3
         New Deli, Feb 8 (PTI) IRB Infrastructure Developers Friday reported 5.7 per cent increase in net profit to Rs 219 crore for the third quarter ended December 31.
         The company had posted a net profit of Rs 207 crore in the year-ago period, IRB Infra said in a statement.
         "IRB Infra has posted net profit of Rs 219 crore for the 3rd quarter ended 31st December 2018; thus registering growth of six per cent as against the corresponding quarter of FY18," the statement said.
         The total income of the company increased by 36.7 per cent to Rs 1,835 crore, as against Rs 1,342 crore a year ago.
         "We achieved financial closure for our Gujarat project during the quarter and will start construction shortly. Q4FY19 is expected to be even stronger with continued traffic momentum and as we near completion for some of our projects," IRB Infrastructure Developers Chairman and MD Virendra D Mhaiskar said. PTI SID SID
BAL
BAL
02082044
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.