मुंबई: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने मानहानि का मुकदमा (Javed Akhtar defamation case) दर्ज किया गया है. आज इस मामले की की सुनवाई हुई. इस दौरान जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी कोर्ट में मौजूद थे, लेकिन कंगना एक बार फिर कोर्ट नहीं पहुंची.
कंगना की इस हरकत पर कोर्ट ने सख्त तेवर अपनाए. नाराजगी जताते हुए अदालत ने कंगना को चेतावनी दी. कोर्ट ने कहा कि अगर वह 20 सितंबर को अगली सुनवाई में कोर्ट नहीं आती हैं तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा. केस की सुनवाई के दौरान कंगना की तरफ से उनके वकील रिजवान सिद्दीकी मौजूद थे.
बता दें कि कंगना पहले भी इस केस की सुनवाई में पेश नहीं होने की मांग कर चुकी हैं जिसे कोर्ट ने पहले ही खारिज कर दिया है.
वकील रिजवान ने कंगना रनौत की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जिसमें लिखा था कि कंगना को कोविड-19 के लक्षण हैं. पिछले 15 दिनों में उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए काफी ट्रैवल किया है और वह काफी लोगों से मिली हैं. वकील ने कोर्ट से 7 दिनों का समय मांगा है ताकि तब तक कंगना ठीक हो जाएं और अपना कोविड टेस्ट भी करा लें. वकील ने यह भी कहा है कि कंगना रनौत वर्चुअल सुनवाई के जरिए भी पेश हो सकती हैं.
कंगना के वकील के जवाब में जावेद अख्तर के वकील ने कोर्ट में कहा कि बार-बार सुनवाई को टालने के लिए ये सब बहानेबाजी बनाई जा रही हैं. वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल जावेद अख्तर हर तारीख पर कोर्ट में मौजूद रहे हैं.
पढ़ें: कंगना को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मानहानि केस रद्द करने की याचिका की खारिज
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत ने कई टीवी चैनलों को इंटरव्यू दिए थे. ऐसे ही एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने जावेद अख्तर पर फिल्म इंडस्ट्री में गुटबाजी करने सहित कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे. इसके बाद जावेद अख्तर कंगना के बयानों से काफी नाराज हो गए और उन्होंने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया.
पीटीआई