मुंबई: देशभर में इस वक़्त कोरोना संकट मंडरा रहा है. इस गंभीर विषय पर बॉलीवुड में कई निर्देशकों ने फिल्म बनाने का मन बनाया है. इसी कड़ी में फिल्मकार प्रत्यूष उपाध्याय ने कोरोनोवायरस महामारी पर आधारित अपनी अगली फीचर फिल्म की घोषणा की है. इसके माध्यम से वह खतरनाक बीमारी के पीछे के रहस्यों को उजागर करेंगे.
उपाध्याय ने अभी तक शीर्षक की घोषणा नहीं की है. इस फिल्म में निकिता रावल मुख्य भूमिका में होंगी, जबकि परियोजना के बारे में अन्य विवरण की जानकारी जल्द दी जाएगी.
फिल्मकार का कहना है कि महामारी के बारे में कुछ रहस्य हैं, जिन्हें जनता से छिपाकर रखा गया है, वही उनकी फिल्म का विषय बनेगी.
उपाध्याय ने कहा, "जब मैं इस फिल्म के कॉन्सेप्ट और ट्रीटमेंट के साथ आया, तो मुझे विश्वास था कि इस विषय को जल्द से जल्द दर्शकों तक पहुंचाना है. लोगों को कोरोना महामारी के पीछे के रहस्य को जानना चाहिए, जिसे कि अभी भी छिपाकर रखा जा रहा है.
उपाध्याय ने आगे कहा, ''एक निर्देशक के रूप में यह मेरी दूसरी परियोजना है. मैंने 'सीक्रेट सांता' नाम की एक वेब-सीरीज का निर्माण और निर्देशन किया है, जो अभी पोस्ट-प्रोडक्शन में है और जल्द ही रिलीज होगी."
निर्देशक और उनकी क्रिएटिव टीम ने परियोजना पर प्री-प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, जबकि इसकी स्क्रिप्ट विकसित की जा रही है.
इनपुट-आईएएनएस