ETV Bharat / sitara

केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी की अमानवीय मौत, बॉलीवुड सितारों ने की कड़े कानूनों की मांग

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 6:43 PM IST

केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी को पटाखों के साथ अनानास खिला कर मार देने की घटना के बाद बॉलीवुड सेलेब्स हैरत और गुस्से में हैं. पूजा भट्ट, आलिया, राजकुमार और रणदीप हुड्डा समेत बहुत सारे सेलेब्स ने इस अमानवीय घटना की निंदा की और दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की.

bollywood celebs on pregnant elephant death, ETVbharat
केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी की अमानवीय मौत, बॉलीवुड सितारों ने की कड़े कानूनों की मांग

मुंबईः कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी के साथ हुई अमानवीयता पर गुस्सा जाहिर किया है. इस दुखद घटना में एक प्रेग्नेंट एलीफेंट को पटाखों के साथ अनानास खिला दिया गया.

एनिमल एब्यूज की ये निर्दयी घटना केलर के पलक्कड़ जिले में हुई, जिसके नतीजे में मादा हाथी ने नदी में खड़े-खड़े ही दम तोड़ दिया.

आलिया भट्ट ने लिखा, 'भयानक बहुत भयानक. हमें उनकी आवाज बननी होगी और साथ रहना होगा.. क्या यह किसी तरह का बीमार मानसिकता वाला मजाक है? यह दिल तोड़ने वाला है.'

bollywood celebs on pregnant elephant death, ETVbharat
केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी की अमानवीय मौत, बॉलीवुड सितारों ने की कड़े कानूनों की मांग

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इसीलिए हमें पशु निर्ममता के खिलाफ कठोर कानून चाहिए.'

bollywood celebs on pregnant elephant death, ETVbharat
केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी की अमानवीय मौत, बॉलीवुड सितारों ने की कड़े कानूनों की मांग

श्रद्धा कपूर ट्वीट करती हैं, 'कैसै? ऐसा कैसे हो सकता है? क्या लोगों के पास दिल नहीं है? मेरा दिल टूट गया है... दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. @PetaIndia @CMOKerala.'

bollywood celebs on pregnant elephant death, ETVbharat
केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी की अमानवीय मौत, बॉलीवुड सितारों ने की कड़े कानूनों की मांग

राजकुमार राव लिखते हैं, 'यह भयानक है. @PetaIndia @CMOKerala प्लीज जरूरी एक्शन लें. हमें इन लोगों को ढूंढकर सजा देने की जरूरत है.'

bollywood celebs on pregnant elephant death, ETVbharat
केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी की अमानवीय मौत, बॉलीवुड सितारों ने की कड़े कानूनों की मांग

कृति खरबंदा ने ट्वीट किया, 'यह कैसे मुमकिन है? किसी के पास ऐसा करने की हिम्मत कैसे आ सकती है? कैसे बीमार दिमाग ने ऐसा करने का सोचा होगा? हमनें उसे, उसके बच्चे और पूरी इंसानियत को निराश किया.. रेस्ट इन पीस.'

निम्रत कौर ने कहा, 'एक भूखी, प्रेग्नेंट मादा हाथी ने उसे खाना खिलाने वालों पर यकीन किया जो उसे और उसके पैदा न हुए बच्चे को मौत की नींद सुला गया. काश वो बेहतर जानती. सबसे बड़ी ट्रेजेडी यह है कि दुनियाभर में जानवर हम पर फिर भी यकीन करते हैं. दुआ करती हूं कि वे अपना सबक सीख जाएं, क्योंकि मैं विश्वास से बंधी हूं. #नम्ब्ड.'

रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'सबसे अमानवीय घटना कि पटाखों के साथ एक दोस्ताना जंगली प्रेग्नेंट हाथी को अनानास खिलाना, बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.. दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना जरूरी है सर @vijayanpinarayi @CMOKerala @PrakashJavdekar @moefcc @ntca_india.'

bollywood celebs on pregnant elephant death, ETVbharat
केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी की अमानवीय मौत, बॉलीवुड सितारों ने की कड़े कानूनों की मांग

पूजा भट्ट ने साझा किया, 'हम गणेश भगवान की पूजा करते हैं और हाथियों पर जुल्म ढाते हैं. हम हनुमान की पूजा करते हैं और बंदरों को जंजीरों से बांध कर अपने फन के लिए उन्हें करतब करते देख खुश होते हैं. हम कितनी ही देवियों की पूजा करते हैं लेकिन औरतों को गाली देते हैं, उनके साथ बुरा करते हैं और, भ्रूण हत्या करते हैं.'

विद्युत जामवाल ने ट्वीट किया, 'क्या कोरोना के बाद नई दुनिया ऐसी होने वाली है? उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, कुछ नहीं तोड़ा फिर भी.. इंसान इंसानियत भूल गए हैं और इस हाथी ने बिना किसी कारण झेलना पड़ा.'

पढ़ें- 'ब्लैक लाइव्स मैटर' : भारतीय सेलेब्स के समर्थन पर अभय देओल ने कसा तंज, लिखा- 'माइनॉरिटीलाइव्समैटर'

इनके अलावा पत्रलेखा, हर्षदीप कौर, रितेश सिधवानी और निर्माता तनुज गर्ग आदि ने भी हैरत के साथ दोषियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी के साथ हुई अमानवीयता पर गुस्सा जाहिर किया है. इस दुखद घटना में एक प्रेग्नेंट एलीफेंट को पटाखों के साथ अनानास खिला दिया गया.

एनिमल एब्यूज की ये निर्दयी घटना केलर के पलक्कड़ जिले में हुई, जिसके नतीजे में मादा हाथी ने नदी में खड़े-खड़े ही दम तोड़ दिया.

आलिया भट्ट ने लिखा, 'भयानक बहुत भयानक. हमें उनकी आवाज बननी होगी और साथ रहना होगा.. क्या यह किसी तरह का बीमार मानसिकता वाला मजाक है? यह दिल तोड़ने वाला है.'

bollywood celebs on pregnant elephant death, ETVbharat
केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी की अमानवीय मौत, बॉलीवुड सितारों ने की कड़े कानूनों की मांग

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इसीलिए हमें पशु निर्ममता के खिलाफ कठोर कानून चाहिए.'

bollywood celebs on pregnant elephant death, ETVbharat
केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी की अमानवीय मौत, बॉलीवुड सितारों ने की कड़े कानूनों की मांग

श्रद्धा कपूर ट्वीट करती हैं, 'कैसै? ऐसा कैसे हो सकता है? क्या लोगों के पास दिल नहीं है? मेरा दिल टूट गया है... दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. @PetaIndia @CMOKerala.'

bollywood celebs on pregnant elephant death, ETVbharat
केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी की अमानवीय मौत, बॉलीवुड सितारों ने की कड़े कानूनों की मांग

राजकुमार राव लिखते हैं, 'यह भयानक है. @PetaIndia @CMOKerala प्लीज जरूरी एक्शन लें. हमें इन लोगों को ढूंढकर सजा देने की जरूरत है.'

bollywood celebs on pregnant elephant death, ETVbharat
केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी की अमानवीय मौत, बॉलीवुड सितारों ने की कड़े कानूनों की मांग

कृति खरबंदा ने ट्वीट किया, 'यह कैसे मुमकिन है? किसी के पास ऐसा करने की हिम्मत कैसे आ सकती है? कैसे बीमार दिमाग ने ऐसा करने का सोचा होगा? हमनें उसे, उसके बच्चे और पूरी इंसानियत को निराश किया.. रेस्ट इन पीस.'

निम्रत कौर ने कहा, 'एक भूखी, प्रेग्नेंट मादा हाथी ने उसे खाना खिलाने वालों पर यकीन किया जो उसे और उसके पैदा न हुए बच्चे को मौत की नींद सुला गया. काश वो बेहतर जानती. सबसे बड़ी ट्रेजेडी यह है कि दुनियाभर में जानवर हम पर फिर भी यकीन करते हैं. दुआ करती हूं कि वे अपना सबक सीख जाएं, क्योंकि मैं विश्वास से बंधी हूं. #नम्ब्ड.'

रणदीप हुड्डा ने लिखा, 'सबसे अमानवीय घटना कि पटाखों के साथ एक दोस्ताना जंगली प्रेग्नेंट हाथी को अनानास खिलाना, बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.. दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना जरूरी है सर @vijayanpinarayi @CMOKerala @PrakashJavdekar @moefcc @ntca_india.'

bollywood celebs on pregnant elephant death, ETVbharat
केरल में प्रेग्नेंट मादा हाथी की अमानवीय मौत, बॉलीवुड सितारों ने की कड़े कानूनों की मांग

पूजा भट्ट ने साझा किया, 'हम गणेश भगवान की पूजा करते हैं और हाथियों पर जुल्म ढाते हैं. हम हनुमान की पूजा करते हैं और बंदरों को जंजीरों से बांध कर अपने फन के लिए उन्हें करतब करते देख खुश होते हैं. हम कितनी ही देवियों की पूजा करते हैं लेकिन औरतों को गाली देते हैं, उनके साथ बुरा करते हैं और, भ्रूण हत्या करते हैं.'

विद्युत जामवाल ने ट्वीट किया, 'क्या कोरोना के बाद नई दुनिया ऐसी होने वाली है? उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, कुछ नहीं तोड़ा फिर भी.. इंसान इंसानियत भूल गए हैं और इस हाथी ने बिना किसी कारण झेलना पड़ा.'

पढ़ें- 'ब्लैक लाइव्स मैटर' : भारतीय सेलेब्स के समर्थन पर अभय देओल ने कसा तंज, लिखा- 'माइनॉरिटीलाइव्समैटर'

इनके अलावा पत्रलेखा, हर्षदीप कौर, रितेश सिधवानी और निर्माता तनुज गर्ग आदि ने भी हैरत के साथ दोषियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.