ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अक्षय ने नितारा को दी जन्मदिन की बधाई, ध्‍वनि ने फैंस को कहा शुक्रिया - ध्‍वनि भानुशाली

अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' के पोस्टर शेयर किए तो सिंगिंग सेंसेशन बन चुकी ध्‍वनि भानुशाली ने फैंस को इस अंदाज में कहा-शुक्रिया.

Tweet Today: अक्षय ने नितारा को दी जन्मदिन की बधाई, ध्‍वनि ने फैंस को कहा शुक्रिया
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:47 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' के पोस्टर शेयर किए हैं. दो पोस्टर्स में से एक में तो अक्षय तीर चलाते दिख रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में अक्षय पेंटिंग से हाथ बाहर निकालकर दूसरे अक्षय कुमार को पकड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं, उन्होंने बाकि स्टार्स के भी पोस्टर शेयर किए हैं.

'हाउसफुल 4' का पोस्टर शेयर करने के साथ-साथ अक्षय ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को आ रहा है.

2- अक्षय ने अपनी बेटी नितारा को एक पोस्ट के ज़रिए जन्मदिन की बधाई दी है. अक्षय ने नितारा के साथ एक बेहद प्यारी फोटो शेयर करके लिखा- 'वो सबसे अधिक ख़ुश तब होती है, जब डैडी की बाहों में होती है और डैडी को भी तब ही सबसे अधिक ख़ुशी मिलती है, जब वो उनकी बाहों में होती है। दुनिया की सभी ख़ुशियां तुम्हें मुबारक हों। प्यारी नितारा, जन्मदिन की बधाई.'
  • She's happiest when she's in daddy’s arms and so is daddy, evidently 😁 Wishing you all the happiness in the world always❤️ Happy birthday darling, Nitara 😘😘🤗 pic.twitter.com/I6Na9ifWRZ

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) September 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
3- बॉलीवुड की सिंगिंग सेंसेशन बन चुकी ध्‍वनि भानुशाली इन दिनों अपने गानों के व्‍यूज को लेकर चर्चा में हैं. वह पहली ऐसी भारतीय महिला सिंगर बन चुकी हैं, जिनके गानों ने यूट्यूब पर एक बिलियन व्‍यूज को पार कर लिया है. टी सीरीज की ओर से जारी एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए यह दावा किया गया है.
  • टी सीरीज की ओर से ध्‍वनि भानुशाली को यह मुकाम हासिल करने के लिए बधाई दी गई है. वहीं, ध्‍वनि ने इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. ध्‍वनि ने अपनी सोशल मीडिया पोस्‍ट में लिखा है कि वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और यह आप सभी के बिना कभी संभव नहीं हो पाता था. यह सपने के सच होने के समान है.

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' के पोस्टर शेयर किए हैं. दो पोस्टर्स में से एक में तो अक्षय तीर चलाते दिख रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में अक्षय पेंटिंग से हाथ बाहर निकालकर दूसरे अक्षय कुमार को पकड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं, उन्होंने बाकि स्टार्स के भी पोस्टर शेयर किए हैं.

'हाउसफुल 4' का पोस्टर शेयर करने के साथ-साथ अक्षय ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को आ रहा है.

2- अक्षय ने अपनी बेटी नितारा को एक पोस्ट के ज़रिए जन्मदिन की बधाई दी है. अक्षय ने नितारा के साथ एक बेहद प्यारी फोटो शेयर करके लिखा- 'वो सबसे अधिक ख़ुश तब होती है, जब डैडी की बाहों में होती है और डैडी को भी तब ही सबसे अधिक ख़ुशी मिलती है, जब वो उनकी बाहों में होती है। दुनिया की सभी ख़ुशियां तुम्हें मुबारक हों। प्यारी नितारा, जन्मदिन की बधाई.'
  • She's happiest when she's in daddy’s arms and so is daddy, evidently 😁 Wishing you all the happiness in the world always❤️ Happy birthday darling, Nitara 😘😘🤗 pic.twitter.com/I6Na9ifWRZ

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) September 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
3- बॉलीवुड की सिंगिंग सेंसेशन बन चुकी ध्‍वनि भानुशाली इन दिनों अपने गानों के व्‍यूज को लेकर चर्चा में हैं. वह पहली ऐसी भारतीय महिला सिंगर बन चुकी हैं, जिनके गानों ने यूट्यूब पर एक बिलियन व्‍यूज को पार कर लिया है. टी सीरीज की ओर से जारी एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए यह दावा किया गया है.
  • टी सीरीज की ओर से ध्‍वनि भानुशाली को यह मुकाम हासिल करने के लिए बधाई दी गई है. वहीं, ध्‍वनि ने इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. ध्‍वनि ने अपनी सोशल मीडिया पोस्‍ट में लिखा है कि वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और यह आप सभी के बिना कभी संभव नहीं हो पाता था. यह सपने के सच होने के समान है.
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

⦁ नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...

1- अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' के पोस्टर शेयर किए हैं. दो पोस्टर्स में से एक में तो अक्षय तीर चलाते दिख रहे हैं. वहीं दूसरे पोस्टर में अक्षय पेंटिंग से हाथ बाहर निकालकर दूसरे अक्षय कुमार को पकड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं, उन्होंने बाकि स्टार्स के भी पोस्टर शेयर किए हैं. 

'हाउसफुल 4' का पोस्टर शेयर करने के साथ-साथ अक्षय ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 27 सितंबर को आ रहा है. 

2- अक्षय ने अपनी बेटी नितारा को एक पोस्ट के ज़रिए जन्मदिन की बधाई दी है. अक्षय ने नितारा के साथ एक बेहद प्यारी फोटो शेयर करके लिखा- 'वो सबसे अधिक ख़ुश तब होती है, जब डैडी की बाहों में होती है और डैडी को भी तब ही सबसे अधिक ख़ुशी मिलती है, जब वो उनकी बाहों में होती है। दुनिया की सभी ख़ुशियां तुम्हें मुबारक हों। प्यारी नितारा, जन्मदिन की बधाई.'

3- बॉलीवुड की सिंगिंग सेंसेशन बन चुकी ध्‍वनि भानुशाली इन दिनों अपने गानों के व्‍यूज को लेकर चर्चा में हैं. वह पहली ऐसी भारतीय महिला सिंगर बन चुकी हैं, जिनके गानों ने यूट्यूब पर एक बिलियन व्‍यूज को पार कर लिया है. टी सीरीज की ओर से जारी एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए यह दावा किया गया है. टी सीरीज की ओर से ध्‍वनि भानुशाली को यह मुकाम हासिल करने के लिए बधाई दी गई है. वहीं, ध्‍वनि ने इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. ध्‍वनि ने अपनी सोशल मीडिया पोस्‍ट में लिखा है कि वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और यह आप सभी के बिना कभी संभव नहीं हो पाता था. यह सपने के सच होने के समान है.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 12:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.