ETV Bharat / sitara

संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित, इलाज के लिए जा सकते हैं अमेरिका - संजय दत्त लंग कैंसर

अभिनेता संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं और बताया जा रहा है कि वह इसकी स्टेज-3 में पहुंच चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर अपने इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं. हालांकि इस मामले में संजय दत्त की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. संजय दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी के लक्षणों के साथ मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. इसके बाद उनका कोविड टेस्ट लिया गया जो निगेटिव आया था.

Sanjay Dutt has reportedly diagnosed with lung cancer
Sanjay Dutt has reportedly diagnosed with lung cancer
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 6:34 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) से पीड़ित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको थर्ड स्‍टेज (Stage-3) का लंग कैंसर है.

छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें 8 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहां उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ, जिसके रिपोर्ट्स नेगेटिव आए. दो दिन अस्पताल में गुज़ारने के बाद संजय 10 अगस्त को डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए.

11 अगस्त की शाम संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली. इसमें उन्होंने लिखा कि अपने इलाज के लिए वह काम (फिल्मों) से कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं. एक्टर ने लिखा, 'हाय दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ समय के लिए काम (फिल्मों) से दूर रहूंगा. मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं. मैं अपने शुभचिंतकों से गुज़ारिश करता हूं कि वे मेरी फिक्र न करें और (मेरे स्वास्थ्य के बारे में) बेवजह के अनुमान लगाने से बचें. आपके प्यार और दुआओं की मदद से मैं जल्द ही वापस लौटूंगा.'

रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त कोविड टेस्ट के बाद अपना नियमित फुल बॉडी चेक अप करवाने के बाद घर लौटे थे. संभवत: उसके नतीजे 11 अगस्त को आए, जिसमें पता चला कि उन्हें तीसरे स्टेज का फेफड़े का कैंसर है.

फिलहाल ये खबर संजय दत्त के करीबी दोस्तों के हवाले से बताई जा रही है. एक्‍टर शेखर सुमन के बेटे अध्‍ययन सुमन ने ट्वीट कर कहा कि संजू सर को Lung Cancer है और उन्‍होंने उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की.

  • Sanju sir diagnosed with lung cancer :( #sanjaydutt get well soon sir 🙏 this year why u doing this ?

    — adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि संजय या उनके परिवार की ओर से इस मामले में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की फिल्में 'सड़क 2' और 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' आने वाली हैं. इसके अलावा वह 'केजीएफ 2' में विलेन अधीरा का किरदार निभाते दिखाई देंगे.

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) से पीड़ित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको थर्ड स्‍टेज (Stage-3) का लंग कैंसर है.

छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें 8 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहां उनका कोविड-19 टेस्ट हुआ, जिसके रिपोर्ट्स नेगेटिव आए. दो दिन अस्पताल में गुज़ारने के बाद संजय 10 अगस्त को डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए.

11 अगस्त की शाम संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली. इसमें उन्होंने लिखा कि अपने इलाज के लिए वह काम (फिल्मों) से कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं. एक्टर ने लिखा, 'हाय दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कुछ समय के लिए काम (फिल्मों) से दूर रहूंगा. मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं. मैं अपने शुभचिंतकों से गुज़ारिश करता हूं कि वे मेरी फिक्र न करें और (मेरे स्वास्थ्य के बारे में) बेवजह के अनुमान लगाने से बचें. आपके प्यार और दुआओं की मदद से मैं जल्द ही वापस लौटूंगा.'

रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त कोविड टेस्ट के बाद अपना नियमित फुल बॉडी चेक अप करवाने के बाद घर लौटे थे. संभवत: उसके नतीजे 11 अगस्त को आए, जिसमें पता चला कि उन्हें तीसरे स्टेज का फेफड़े का कैंसर है.

फिलहाल ये खबर संजय दत्त के करीबी दोस्तों के हवाले से बताई जा रही है. एक्‍टर शेखर सुमन के बेटे अध्‍ययन सुमन ने ट्वीट कर कहा कि संजू सर को Lung Cancer है और उन्‍होंने उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की.

  • Sanju sir diagnosed with lung cancer :( #sanjaydutt get well soon sir 🙏 this year why u doing this ?

    — adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हालांकि संजय या उनके परिवार की ओर से इस मामले में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की फिल्में 'सड़क 2' और 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' आने वाली हैं. इसके अलावा वह 'केजीएफ 2' में विलेन अधीरा का किरदार निभाते दिखाई देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.