मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म 'एबी आणि सीडी', जो पिछले हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, उसे कोरोना वायसर के बढ़ते खतरे की वजह से हटा लिया गया है. फिल्म को अब बाद में रिलीज किया जाएगा.
यह फैसला दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में थिएटर बंद करने के निर्देशों की वजह से लिया गया है.
फिल्म के निर्माता अक्षय बरदापुरकर ने कहा, 'हमने अपनी फिल्म एबी आणि सीडी की रिलीज को जान-बूझकर आगे बढ़ा दिया है, इस वक्त सुरक्षा सबसे अहम चीज है और उसी पर ध्यान देना चाहिए.'
पढ़ें- आयुष शर्मा, सई मांजरेकर का म्यूजिक वीडियो 'मांझा' रिलीज
बरदापुरकर ने आगे कहा, 'फिल्म को अब तक जैसा रिस्पॉन्स मिला है उसके लिए हम दर्शकों के शुक्रगुजार हैं और लोग फिल्म के लिए इंतजार करने को तैयार हैं, उम्मीद है कि लोग सुरक्षित रहें और जब तक सब कुछ नियंत्रण में नहीं आ जाता हम फिल्म रिलीज नहीं करेंगे.'
मिलिंद लेले के निर्देशन में बनी फिल्म में विक्रम गोखले भी अहम किरदार में हैं.
इसी बीच, इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) ने रविवार को औपचारिक रूप से फैसला किया है कि 19 मार्च से 31 मार्च के बीच सभी एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट्स की शूटिंग रोक दी जाएगी.
कमेटी द्वारा रिलीज किए गए स्टेटमेंट में सभी फिल्मों, टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और अन्य एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट्स की शूटिंग बंद करने की अपील की गई है.
इससे पहले ही कई फिल्मों की शूटिंग रुक चुकी है और कई फिल्मों की रिलीज में भी बदलाव आया है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)