मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. एक्टर के फैंस और उनके परिवार के लिए अभी भी यह मान पाना मुश्किल हो रहा है कि सुशांत हमारे बीच नहीं हैं.
उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है. सुशांत की दोस्त और उनकी को-स्टार रहीं भूमि पेडनेकर ने हाल ही में सुशांत के लिए एक नेक काम करने का ऐलान किया है. भूमि, एक साथ फाउंडेशन के जरिए 550 गरीब लोगों को खाना खिलाएंगी.
भूमि ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की.
इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अपने दोस्त सुशांत की याद में मैं 550 गरीब लोगों को खाना खिलाऊंगी. चलिए कुछ दया और प्यार देते हैं उन्हें जिन्हें इस वक्त बहुत जरूरत है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, भूमि पेडनेकर और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म 'सोन चिरैया' में एक साथ काम किया था, जिसकी शूटिंग चंबल के बीहड़ों में हुई थी. कुछ दिनों पहले भूमि ने सुशांत को लेकर एक लंबा पोस्ट भी शेयर किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
भूमि ने सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का पोस्टर भी शेयर किया था, जो डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज़ होगी. इस फिल्म के जरिए सुशांत के फैंस उन्हें आखिरी बार फिल्म में देख सकेंगे. दिल बेचारा को मुकेश छाबड़ा ने निर्देशित किया है. फिल्म में संजना सांघी फीमेल लीड रोल में हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने आवास पर सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद इंडस्ट्री, फैंस, दोस्त और परिवार वाले सदमे में हैं. सुशांत के निधन को 2 हफ्ते गुजर चुके हैं.
पढ़ें : सुशांत की मौत पर किसी को जिम्मेदार ठहराना गलत है : सोनू सूद
लेकिन उनके आत्महत्या की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है. उसको लेकर पुलिस की जांच जारी है. इस केस में अब तक 27 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. हालांकि फैंस लगातार सुशांत के मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.