ETV Bharat / sitara

कोविड-19 से संक्रमित हुईं बांग्ला स्टार कोयल मल्लिक व उनका परिवार - ranjit mallick test covid-19 positive

अभिनेत्री कोयल मल्लिक और उनके पिता व अभिनेता रंजीत मल्लिक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी.

bengali star koel mallick, father ranjit mallick test covid-19 positive
कोविड-19 से संक्रमित हुईं बांग्ला स्टार कोयल मल्लिक व उनका परिवार
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 9:48 PM IST

मुंबई : बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री कोयल मल्लिक और उनके पिता व अभिनेता रंजीत मल्लिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

कोयल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इस खबर को साझा किया. उन्होंने कहा है कि उनके अलावा उनके माता-पिता, पति निशपाल सिंह उर्फ राणे भी कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं. ऐसे में सभी ने खुद को होम क्वारंटाइन कर रखा है.

कोयल ने लिखा, "बाबा, मां, राणे और मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं..सेल्फ होम क्वारंटाइन कर लिया है."

  • Baba Ma Rane & I are tested COVID-19 Positive...self quarantined!

    — Koel Mallick (@YourKoel) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री ने हाल ही में 5 मई को एक बच्चे को जन्म दिया है.

अभिनेत्री द्वारा इस खबर को साझा किए जाने के बाद ही इंडस्ट्री में उनके सहकर्मी और प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए मैसेज पोस्ट कर रहे हैं.

पढ़ें : जब करिश्मा कपूर ने चीता के साथ साझा किया था स्क्रीन...

अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ..सब पर ईश्वर की कृपा बनी रहे."

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री कोयल मल्लिक और उनके पिता व अभिनेता रंजीत मल्लिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

कोयल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इस खबर को साझा किया. उन्होंने कहा है कि उनके अलावा उनके माता-पिता, पति निशपाल सिंह उर्फ राणे भी कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं. ऐसे में सभी ने खुद को होम क्वारंटाइन कर रखा है.

कोयल ने लिखा, "बाबा, मां, राणे और मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं..सेल्फ होम क्वारंटाइन कर लिया है."

  • Baba Ma Rane & I are tested COVID-19 Positive...self quarantined!

    — Koel Mallick (@YourKoel) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेत्री ने हाल ही में 5 मई को एक बच्चे को जन्म दिया है.

अभिनेत्री द्वारा इस खबर को साझा किए जाने के बाद ही इंडस्ट्री में उनके सहकर्मी और प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए मैसेज पोस्ट कर रहे हैं.

पढ़ें : जब करिश्मा कपूर ने चीता के साथ साझा किया था स्क्रीन...

अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने लिखा, "जल्दी ठीक हो जाओ..सब पर ईश्वर की कृपा बनी रहे."

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.