ETV Bharat / sitara

'प्रिंस ऑफ रोमांस' के नाम से फेमस अरमान का संगीत से है पुराना नाता - singer armaan malik

अरमान मलिक बॉलीवुड के बेहतरीन गायकों में से एक हैं. अरमान मलिक के परिवार का संगीत से पुराना नाता रहा है. वह हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार सरदार मलिक के पोते, और अनु मलिक के भतीजे हैं. उनके पिता का नाम डब्बू मलिक है.

अरमान का संगीत से है पुराना नाता
अरमान का संगीत से है पुराना नाता
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 8:08 AM IST

हैदराबाद : अरमान मलिक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और बॉलीवुड के बेहतरीन गायकों में से एक हैं. अरमान मलिक का जन्म 22 जुलाई 1995 को मुंबई में हुआ था. अरमान मलिक के परिवार का संगीत से पुराना नाता रहा है. वह हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार सरदार मलिक के पोते, और अनु मलिक के भतीजे हैं. उनके पिता का नाम डब्बू मलिक है.

छोटी उम्र में रियलटिी शो में लिया हिस्सा

22 जुलाई 1995 में जन्मे अरमान मलिक ने महज 4 साल की उम्र में ही इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. उन्होंने 9 साल की उम्र में सिंगिग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में भी हिस्सा लिया. शो में टॉप 7 तक पहुंचे थे. जिसके बाद वो शो से बाहर हो गए. अरमान ने अपनी संगीत की पढ़ाई बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक बोस्टन से की है.

बचपन में अरमान मलिक अपने स्कूल में बैठकर एग्जाम दे रहे थे. अचानक उनकी टीचर भागती हुई आईं और उन्हें बताया कि उनकी मम्मी बाहर इंतजार कर रही हैं. अरमान जब वहां पहुंचे तो पता चला कि विशाल-शेखर की जोड़ी उनसे एक गाना रिकॉर्ड करवाना चाहती है.

ये भी पढ़ें: महमूद की बात सुनकर अमिताभ को चढ़ा था 102 डिग्री बुखार, लगे थे गिड़गिड़ाने

यह गाना उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'भूतनाथ' के लिए रिकॉर्ड किया था. बतौर चाइल्ड सिंगर उनकी पहली फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ थी और बड़े होने पर उन्होंने पहला गाना सलमान खान के लिए गाया. इस गाने का नाम था 'तुमको तो आना ही था'. इस गाने से अरमान का एडल्ट सिंगर के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू हुआ था.

लंदन के Wembley थिएटर दी लाइव परफॉर्मेंस

अरमान मलिक ने बेहद ही छोटी उम्र में कई बड़ी फिल्मों में अपनी आवाज़ देख चुके हैं. यहीं नहीं उन्होंने कम से कम 100-200 कमर्शियल एड में भी अपनी आवाज़ दी है. अरमान मलिक बॉलीवुड के पहले ब्लैक सिंगर है जिन्होंने सबसे कम उम्र में लंदन के Wembley थिएटर में लाइव परफॉर्मेंस दी है. अरमान मलिक हिंदी के अलावा तेलुगू, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, मराठी और इंग्लिश भाषा में भी गाना गाते हैं. बता दें अरमान मलिक ही नहीं बल्कि उनके भाई अमाल मिलक भी बेहतरीन कम्पोजीशन के लिए जाने जाते हैं.

हैदराबाद : अरमान मलिक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और बॉलीवुड के बेहतरीन गायकों में से एक हैं. अरमान मलिक का जन्म 22 जुलाई 1995 को मुंबई में हुआ था. अरमान मलिक के परिवार का संगीत से पुराना नाता रहा है. वह हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार सरदार मलिक के पोते, और अनु मलिक के भतीजे हैं. उनके पिता का नाम डब्बू मलिक है.

छोटी उम्र में रियलटिी शो में लिया हिस्सा

22 जुलाई 1995 में जन्मे अरमान मलिक ने महज 4 साल की उम्र में ही इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. उन्होंने 9 साल की उम्र में सिंगिग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में भी हिस्सा लिया. शो में टॉप 7 तक पहुंचे थे. जिसके बाद वो शो से बाहर हो गए. अरमान ने अपनी संगीत की पढ़ाई बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक बोस्टन से की है.

बचपन में अरमान मलिक अपने स्कूल में बैठकर एग्जाम दे रहे थे. अचानक उनकी टीचर भागती हुई आईं और उन्हें बताया कि उनकी मम्मी बाहर इंतजार कर रही हैं. अरमान जब वहां पहुंचे तो पता चला कि विशाल-शेखर की जोड़ी उनसे एक गाना रिकॉर्ड करवाना चाहती है.

ये भी पढ़ें: महमूद की बात सुनकर अमिताभ को चढ़ा था 102 डिग्री बुखार, लगे थे गिड़गिड़ाने

यह गाना उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'भूतनाथ' के लिए रिकॉर्ड किया था. बतौर चाइल्ड सिंगर उनकी पहली फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ थी और बड़े होने पर उन्होंने पहला गाना सलमान खान के लिए गाया. इस गाने का नाम था 'तुमको तो आना ही था'. इस गाने से अरमान का एडल्ट सिंगर के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू हुआ था.

लंदन के Wembley थिएटर दी लाइव परफॉर्मेंस

अरमान मलिक ने बेहद ही छोटी उम्र में कई बड़ी फिल्मों में अपनी आवाज़ देख चुके हैं. यहीं नहीं उन्होंने कम से कम 100-200 कमर्शियल एड में भी अपनी आवाज़ दी है. अरमान मलिक बॉलीवुड के पहले ब्लैक सिंगर है जिन्होंने सबसे कम उम्र में लंदन के Wembley थिएटर में लाइव परफॉर्मेंस दी है. अरमान मलिक हिंदी के अलावा तेलुगू, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, मराठी और इंग्लिश भाषा में भी गाना गाते हैं. बता दें अरमान मलिक ही नहीं बल्कि उनके भाई अमाल मिलक भी बेहतरीन कम्पोजीशन के लिए जाने जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.