मुंबई : अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' से अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अभिनेता इस फिल्म मे विलन 'रुद्रवीर' का किरदार निभा रहे हैं. उनका फर्स्ट लुक देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म 'धाकड़' का विलन भी एक दम धाकड़ है. यह विलन खतरनाक, घातक और कूल है.
अभिनेता ने अपना फर्स्ट लुक इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'बूम... बुराई का एक नया नाम है- रुद्रवीर. एक विलन जो खतरनाक, घातक होने के साथ ही कूल भी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अर्जुन के इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि कल कंगना रनौत ने भी फिल्म 'धाकड़' की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया था.
कंगना ने सोशल मीडिया पर बताया कि 1 अक्टूबर, 2021 को धाकड़ बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. नए पोस्टर में अभिनेत्री एक्शन मोड में नजर आईं. फिल्म में वह एजेंट अग्नि का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगी.