ETV Bharat / sitara

कैटफाइट जैसी चीजों के लिए टाइम नहीं : अनुष्का शर्मा - कैटफाइट

अनुष्का शर्मा को फिल्मों में काम करते हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इंडस्ट्री में उनकी सभी से अच्छी दोस्ती है. अनुष्का ने हालिया इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड की मशहूर कैटफाइटिंग के बारे में बातें कीं.

सौ.इंस्टाग्राम.
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 11:11 PM IST

हैदराबाद : अनुष्का शर्मा ने साल 2008 में रब ने बना दी जोड़ी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म में वे सुपरस्टार शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी वक्त बिता लिया है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे क्रिकेट स्टार विराट कोहली संग शादी रचा चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में होने वाली कैटफाइट्स के बारे में बातें की.

undefined


हमेशा से ऐसी मान्यता रही है कि इंडस्ट्री में दो अभिनेत्रियां कभी एक दूसरे की दोस्त नहीं हो सकतीं. किसी न किसी वजह से लड़ाई का माहौल जरूर बनता है. ऐसे सवाल पर अनुष्का ने कहा- ऐसी कहानियां आनी शुरू हो जाती हैं और सभी के लिए ये काफी सरप्राइजिंग होता है. सिर्फ मीडिया की वजह से ये सारी बातें लोगों के बीच फैलती हैं. मीडिया ही इस बारे में बातें करती है. लोगों को ऐसा लगता है कि अभिनेत्रियां ज्यादा प्रोफेशनल नहीं होती हैं.

anushka sharma
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


अनुष्का ने कहा, हमारे पास करने के लिए कई सारा काम होता है. हम लोग अपनी पर्सनल लाइफ और करियर में काफी बिजी रहते हैं. ऐसी बकवास चीजें करने का हम लोगों के पास समय नहीं होता है. हम लोग फिजूल के नहीं हैं. एक परिपक्व नागरिक की तरह हमारे पास कई सारी जिम्मेदारियां निभाने का दायित्व होता है.

हैदराबाद : अनुष्का शर्मा ने साल 2008 में रब ने बना दी जोड़ी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म में वे सुपरस्टार शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी वक्त बिता लिया है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे क्रिकेट स्टार विराट कोहली संग शादी रचा चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में होने वाली कैटफाइट्स के बारे में बातें की.

undefined


हमेशा से ऐसी मान्यता रही है कि इंडस्ट्री में दो अभिनेत्रियां कभी एक दूसरे की दोस्त नहीं हो सकतीं. किसी न किसी वजह से लड़ाई का माहौल जरूर बनता है. ऐसे सवाल पर अनुष्का ने कहा- ऐसी कहानियां आनी शुरू हो जाती हैं और सभी के लिए ये काफी सरप्राइजिंग होता है. सिर्फ मीडिया की वजह से ये सारी बातें लोगों के बीच फैलती हैं. मीडिया ही इस बारे में बातें करती है. लोगों को ऐसा लगता है कि अभिनेत्रियां ज्यादा प्रोफेशनल नहीं होती हैं.

anushka sharma
सौ.इंस्टाग्राम.
undefined


अनुष्का ने कहा, हमारे पास करने के लिए कई सारा काम होता है. हम लोग अपनी पर्सनल लाइफ और करियर में काफी बिजी रहते हैं. ऐसी बकवास चीजें करने का हम लोगों के पास समय नहीं होता है. हम लोग फिजूल के नहीं हैं. एक परिपक्व नागरिक की तरह हमारे पास कई सारी जिम्मेदारियां निभाने का दायित्व होता है.

Keywords: Amit Sharma, Ajay Devgn, Power Brand Bollywood Film Journalist Award 2019, Amit sharma sports biopic, Biopic on Indian football coach Syed Abdul Rahim, Syed Abdul Rahim, "Badhaai Ho", Ayushmann Khurrana, Neena Gupta, latest news on Amit Sharma

Sports biopic a big responsibility not competition: Amit Sharma

Description : "Badhaai Ho" director Amit Sharma, whose next project is a sports biopic based on the Indian football coach Syed Abdul Rahim, says making a sports biopic is a big responsibility rather than a competition.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.