ETV Bharat / sitara

दिल्ली, केरल, जम्मू कश्मीर में बाद में रिलीज होगी 'अंग्रेजी मीडियम' - अंग्रेजी मीडियम रिरिलीज

दिल्ली केरल और जम्मू कश्मीर में सिनेमाघरों के 31 मार्च तक बंद कर दिए जाने की वजह से इन राज्यों में इरफान खान स्टारर हालिया फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' नहीं रिलीज हो पाई है, लेकिन फिल्म निर्माता दिनेश विजान का कहना है कि जब सही वक्त आएगा इन जगहों पर भी उनकी फिल्म पहुंचेगी.

ETVbharat
'अंग्रेजी मीडियम' बाद में दिल्ली, केरल, जम्मू कश्मीर में होगी दोबारा रिलीज
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:18 PM IST

मुंबईः इरफान खान स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के निर्माताओं ने बताया है कि फिल्म को दिल्ली, केरल और जम्मू और कश्मीर में दोबारा रिलीज किया जाएगा. इन तीनों राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है.

गुरूवार को दिल्ली में स्कूल, कॉलेज समेत सभी सिनेमाघरों को भी बंद करने का ऐलान किया गया था. उसके तुरंत बाद ही अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी की टीम ने फिल्म को पोस्पोंड करने का फैसला लिया. लेकिन 'अंग्रेजी मीडियम' के निर्माताओं ने देश के बाकी सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की है.

इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने कहा, 'अंग्रेजी मीडियम एक ऐसा सफर रहा है जिसे जिंदगी भर में याद रखूंगा. इसे बनाने में एक चीज जो मैंने सीखी है वह है कि चाहे जितनी भी बाधाएं आएं, अगर हम किसी में अपना दिल और मन लगा देते हैं तो पूरी कायनात हमारे साथ खड़ी होती है. फिल्म अभी इंडिया में रिलीज हुई है और हमें दुबई और बाकी अंतरराष्ट्रीय इलाकों से तारीफें मिल रही हैं.'

पढ़ें- प्रियंका ने 'नमस्ते' को बताया कोरोना से बचने का तरीका

निर्माता ने आगे कहा, 'खराब स्थिति की वजह से हम केरल, दिल्ली और जम्मू - कश्मीर में फिल्म रिलीज नहीं कर पाए. जब सही समय आएगा तब हमारी फिल्म इन जगहों पर भी पहुंच जाएंगी. हमें उम्मीद है कि दर्शक हमें भरपूर प्यार देंगे. तो जैसा कि इरफान ने कहा, हमारे लिए इंतजार कीजिए.'

'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान के अलावा राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, करीना कपूर खान और रणवीर शौरी भी अहम रोल में हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कोरोना वायरस के चलते देशभर में और हॉलीवुड में भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स को पोस्टपोंड किया जा रहा है. जिनमें फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की आगामी फिल्म 'एफ 9' की रिलीज को मई 2020 से सीधे अप्रैल 2021 में कर दिया गया है. वहीं आगामी जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाय' अब अप्रैल की बजाए नवंबर में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः इरफान खान स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के निर्माताओं ने बताया है कि फिल्म को दिल्ली, केरल और जम्मू और कश्मीर में दोबारा रिलीज किया जाएगा. इन तीनों राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है.

गुरूवार को दिल्ली में स्कूल, कॉलेज समेत सभी सिनेमाघरों को भी बंद करने का ऐलान किया गया था. उसके तुरंत बाद ही अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी की टीम ने फिल्म को पोस्पोंड करने का फैसला लिया. लेकिन 'अंग्रेजी मीडियम' के निर्माताओं ने देश के बाकी सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज की है.

इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने कहा, 'अंग्रेजी मीडियम एक ऐसा सफर रहा है जिसे जिंदगी भर में याद रखूंगा. इसे बनाने में एक चीज जो मैंने सीखी है वह है कि चाहे जितनी भी बाधाएं आएं, अगर हम किसी में अपना दिल और मन लगा देते हैं तो पूरी कायनात हमारे साथ खड़ी होती है. फिल्म अभी इंडिया में रिलीज हुई है और हमें दुबई और बाकी अंतरराष्ट्रीय इलाकों से तारीफें मिल रही हैं.'

पढ़ें- प्रियंका ने 'नमस्ते' को बताया कोरोना से बचने का तरीका

निर्माता ने आगे कहा, 'खराब स्थिति की वजह से हम केरल, दिल्ली और जम्मू - कश्मीर में फिल्म रिलीज नहीं कर पाए. जब सही समय आएगा तब हमारी फिल्म इन जगहों पर भी पहुंच जाएंगी. हमें उम्मीद है कि दर्शक हमें भरपूर प्यार देंगे. तो जैसा कि इरफान ने कहा, हमारे लिए इंतजार कीजिए.'

'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान के अलावा राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, करीना कपूर खान और रणवीर शौरी भी अहम रोल में हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कोरोना वायरस के चलते देशभर में और हॉलीवुड में भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स को पोस्टपोंड किया जा रहा है. जिनमें फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी की आगामी फिल्म 'एफ 9' की रिलीज को मई 2020 से सीधे अप्रैल 2021 में कर दिया गया है. वहीं आगामी जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाय' अब अप्रैल की बजाए नवंबर में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.