मुंबई : बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के फैंस लंबे वक्त के बाद उन्हें फिल्म अंग्रेजी मीडियम के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखेंगे. फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. डायरेक्टर होमी अदजानिया ने इरफान के साथ फोटो शेयर करते हुए रैपअप की घोषणा की. इस फोटो में इरफान होमी के कंधों पर आराम करते हुए नजर आ रहे है. इसे शेयर करते हुए होमी ने एक बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा.
डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'इरफान खान आप अविश्वसनीय हैं. आप सभ्य एक्टर भी हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.' आगे होमी लिखते हैं- 'मैं हर हाल में इस फिल्म को बनाना चाहता था. इसे बनाना नामुमकिन सा लग रहा था, लेकिन ये फिल्म बनी. फिल्म को बनाना एक बेहद भावुक यात्रा रही है. मैं फिल्म की कास्ट और क्रू मेंबर का धन्यवाद कहना चाहूंगा, जिन्होंने इस फिल्म को पूरा करने में मेरा साथ दिया.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">