ETV Bharat / sitara

बिग बी ने किया प्राण साहब को नमन, साझा की अनमोल तस्वीरें - pran 100th birthday

स्वर्गीय लेजेंडरी अभिनेता प्राण की 100 जयंती पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए पुरानी तस्वीरें साझा की और प्राण को खुद में एक गजल बताया.

ETVbharat
बिग बी ने किया प्राण साहब को नमन, साझा की अनमोल तस्वीरें
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 4:52 AM IST

मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने स्वर्गीय लेजेंडरी बॉलीवुड अभिनेता प्राण को उनकी 100 जयंती पर गुरूवार को श्रद्धांजलि अर्पित की.

बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंटर पर कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कि और प्राण साहब के लिए ट्रिब्यूट भरा ट्वीट लिखा.

बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उनकी 100 जयंती पर .. प्राण साहेब खुद में एक गजल हैं...'

सीनियर बच्चन ने अपने ट्वीट में प्राण साहब की पर्सनालिटी का हर पहलू साझा किया और उनकी तारीफ में अनमोल शब्द कहें.

वहीं साझा की गई तीन तस्वीरों में से पहली अमिताभ बच्चन के दिल के बेहद करीब है. पहली तस्वीर में 'जंजीर' का वो शॉट है जब पहली बार इंस्पेक्टर विजय खन्ना (अमिताभ बच्चन) शेर खान (प्राण) से मिलता है.

पढ़ें- 100th Birth Anniversary : एक्टर नहीं फोटोग्राफर बनना चाहते थे प्राण

यही वह फिल्म थी जिसने अमिताभ बच्चन के सितारों को बुलंदियों पर पहुंचा दिया. और खुद प्राण साहब ने फिल्म के निर्माताओं को विजय के रोल के लिए अमिताभ की सलाह दी थी.

उसके बाद दूसरी तस्वीर फिल्म 'डॉन' से ली गई है जब प्राण साहब उर्फ जेजे (जस्जीत अहूजा) डॉन यानि विजय (अमिताभ) की गर्दन को अपनी छड़ी से जकड़े हुए हैं.

तीसरी तस्वीर में बिग बी और प्राण एक साथ सूट-बूट पहने प्राण साहब की किताब के लॉन्च इवेंट में शामिल हैं.

12 फरवरी 1920 को दिल्ली में पैदा हुए अभिनेता ने करीब 6 दशकों तक हिंदी सिनेमा की सिल्वर स्क्रीन पर अपने अभिनय का जलवा दिखाया. उन्होंने करीब 400 फिल्मों में काम किया और उन्हें बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड विलन का खिताब भी हासिल है.

इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने स्वर्गीय लेजेंडरी बॉलीवुड अभिनेता प्राण को उनकी 100 जयंती पर गुरूवार को श्रद्धांजलि अर्पित की.

बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंटर पर कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कि और प्राण साहब के लिए ट्रिब्यूट भरा ट्वीट लिखा.

बिग बी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'उनकी 100 जयंती पर .. प्राण साहेब खुद में एक गजल हैं...'

सीनियर बच्चन ने अपने ट्वीट में प्राण साहब की पर्सनालिटी का हर पहलू साझा किया और उनकी तारीफ में अनमोल शब्द कहें.

वहीं साझा की गई तीन तस्वीरों में से पहली अमिताभ बच्चन के दिल के बेहद करीब है. पहली तस्वीर में 'जंजीर' का वो शॉट है जब पहली बार इंस्पेक्टर विजय खन्ना (अमिताभ बच्चन) शेर खान (प्राण) से मिलता है.

पढ़ें- 100th Birth Anniversary : एक्टर नहीं फोटोग्राफर बनना चाहते थे प्राण

यही वह फिल्म थी जिसने अमिताभ बच्चन के सितारों को बुलंदियों पर पहुंचा दिया. और खुद प्राण साहब ने फिल्म के निर्माताओं को विजय के रोल के लिए अमिताभ की सलाह दी थी.

उसके बाद दूसरी तस्वीर फिल्म 'डॉन' से ली गई है जब प्राण साहब उर्फ जेजे (जस्जीत अहूजा) डॉन यानि विजय (अमिताभ) की गर्दन को अपनी छड़ी से जकड़े हुए हैं.

तीसरी तस्वीर में बिग बी और प्राण एक साथ सूट-बूट पहने प्राण साहब की किताब के लॉन्च इवेंट में शामिल हैं.

12 फरवरी 1920 को दिल्ली में पैदा हुए अभिनेता ने करीब 6 दशकों तक हिंदी सिनेमा की सिल्वर स्क्रीन पर अपने अभिनय का जलवा दिखाया. उन्होंने करीब 400 फिल्मों में काम किया और उन्हें बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड विलन का खिताब भी हासिल है.

इनपुट्स- एएनआई

Last Updated : Mar 1, 2020, 4:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.