मुंबई: पिछले दिनों ही मुंबई में आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था. जिसमें बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी. अवॉर्ड फंक्शन से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें से एक वीडियो में अदाकारा रेखा स्टेज पर रणबीर के बारे में कुछ कहती नजर आ रही हैं. जिसकी वजह से आलिया भट्ट शर्माती दिखाई दे रही हैं.
दरअसल, रेखा आईफा अवॉर्ड्स में 20 सालों में बेस्ट मेल ऐक्टर का अवॉर्ड के नाम की घोषणा करने आईं. यह अवॉर्ड रणबीर कपूर की झोली में आया. रणबीर के नाम की घोषणा करने से पहले रेखा ने उनकी जमकर तारीफ की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
Read More: रेखा ने इस अंदाज में बोला 'गली बॉय' का डायलॉग, आलिया भी हो गईं फिदा
हालांकि इससे पहले कि रेखा डायलॉग बोलतीं, रेखा ने कहा मैं रणबीर के बारे में एक बात और कहना चाहती हूं जो मैं भूल गई थी पर अब जब आलिया यहां हैं तो मैं ऑफिशियली ये बोल सकती हूं कि 'रणबीर बहुत अच्छे लवर हैं' रेखा ने यही लाइन कम से कम तीन बार दोहराई. रेखा की बात सुनकर आलिया शर्मा गईं और उनकी पीछे छुप गईं. आलिया का यह क्यूट रिएक्शन देख सभी खिलखिलाकर हंसने लगे.
- View this post on Instagram
My fav moment! Thank you @iifa & @colorstv | #rekha ji with @aliaabhatt #aliabhatt
">